कुणाल-14-वर्षीय-बच्चे की-मौत पर भारतीय-किसान-यूनियन-लोकशक्ति- ने की प्रशासन-के-निट्ठल्लेपन-की-कड़ी-निंदा
गौतम बुद्ध नगर में कुणाल 14 वर्षीय बच्चे की अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया भाकियू लोकशक्ति इसकी घोर निंदा करती है। यह प्रशासन के निट्ठल्लेपन और जनता के प्रति उदासीनता के रवैये के कारण हो रहा है।
Gautam budh nagar में कुणाल 14 वर्षीय बच्चे की अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया भाकियू लोकशक्ति इसकी घोर निंदा करती है।
यह प्रशासन के निट्ठल्लेपन और जनता के प्रति उदासीनता के रवैये के कारण हो रहा है।क्योंकि गौतम बुद्ध नगर में अधिकारियों पर धनकुबेर और लक्ष्मी मैया की अनुकम्पा बनी रहती है यहाँ अधिकारी बडी़ मुश्किल से जुगाड़ लगाकर पोस्टिंग कराते हैं और धन कमाने हैं तो जनता के प्रति उदासीनता का रवैया रहना स्वाभाविक है। यहाँ पर साल में दो चार बार तो महामहिम राष्ट्रपति महोदया प्रधानमंत्री महोदय और माननीय मुख्यमंत्री महोदय समीक्षा करने आ ही जाते हैं फिर भी यही हाल है। अभी कुछ दिन पहले एक व्यापारी के बेटा भी अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया गया था
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति इसकी घोर निंदा करती है।