संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समय से करें निस्तारण नहीं तो कार्रवाई के लिए रहे तैयार : बलिराम
बुलंदशहर : स्याना तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुए संयुक्त विकास आयुक्त मेरठ ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण करें
संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समय से करें निस्तारण नहीं तो कार्रवाई के लिए रहे तैयार : बलिराम
बुलंदशहर : स्याना तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुए संयुक्त विकास आयुक्त मेरठ ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण करें, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे। सोमवार को संयुक्त विकास आयुक्त मेरठ बलिराम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था।
संयुक्त विकास आयुक्त ने संपूर्ण दिवस में प्राप्त समस्त शिकायतों को प्राथमिकता के साथ सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा में निस्तारण करने के निर्देश दिए। वहीं संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले संगठन के कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर देश के वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।
एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि तहसील दिवस में पुलिस राजस्व बिजली आदि विभागीय संबंधित 26 शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिसमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया है। वहीं शेष बची शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंप दी गई है। इस दौरान सीओ दिलीप सिंह, तहसीलदार अजय कुमार, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर, खंड विकास अधिकारी सहेंद्र कुमार व कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा सहित अन्य विभाग अधिकारी भी मौजूद रहे।
स्याना तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनते संयुक्त विकास आयुक्त मेरठ बलिराम।