*_भारत नेपाल सीमा खुलते ही तस्कर हुए सक्रिय, लगातार हो रही है शराब की तस्करी_*

एसएसबी एवं पुलिस ने फिर पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब, दो महिला तस्कर गिरफ्तार

*_भारत नेपाल सीमा खुलते ही तस्कर हुए सक्रिय, लगातार हो रही है शराब की तस्करी_*

. दिलशाद अहमद - आज का मुद्दा

बहराइच। भारत-नेपाल सीमा पर 59वी वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट कैलाश चंद रमोला के नेतृत्व में एसएसबी के सभी समवाय द्वारा लगातार स्थानीय पुलिस के साथ अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

बुधवार को 59 वी वाहिनी एसएसबी के फुट्हा बीओपी के इंचार्ज परवेश कुमार अपने जवान और मोतीपुर पुलिस के साथ मिलकर पिलर नम्बर 661 से 662/1 के एरिया में गश्ती कर रहें थे । इसी दौरान पिलर नम्बर 662/1(50) से 50 मीटर भारत तरफ कुछ महिला को अपने सर पर कुछ रखकर जाते देखा। जिसके बाद गश्ती दल ने उन्हें चारों तरफ से घेराबंदी कर पास पहुँचा और सामान दिखाने को कहा।

लेकिन दोनों महिला घबराने लगी। जिसके बाद बोरी खोलकर देखने पर उसमें 118 शीशी नेपाली शराब बरामद हुआ। पूछताछ करने पर पहलें घर में शादी होने की बात बताने लगी और मेहमान के लिए ले जा रहें हैं। लेकिन महिला कार्मिको द्वारा गहन पूछताछ में बताई कि वे लोग नेपाल से भारत में लाकर बेचते है और पैसे कमाते हैं।

पकड़ी गई दोनों महिलाओ की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पोंडा के डीला गांव निवासी अनिता पति रामचरन व अनारकली पति छोटू के रूप मे हुई। पकड़े गए नेपाली शराब और दोनों महिला को मोतीपुर पुलिस स्टेशन के सुपुर्द कर आवाकारी अधिनियम के अंतर्गत कारवाई की गयी। गश्ती दल में मुख्य आरक्षी पी अजित, आरक्षी विनोद कुमार, तूफान शाह, महिला आरक्षी डी सोनल बेन, हिना कुमारी तथा पुलिस के सबइंस्पेक्टर अश्विनी पाण्डेय और हेमंत सिंह शामिल रहे।