नई तकनीकी के साथ मल्टी कलर आमों का उत्पादन करने में केदारनाथ को सीएम ने किया पुरस्कृत

बुलंदशहर के आम उत्पादक केदारनाथ त्यागी को सीएम ने किया सम्मानित नई तकनीकी के साथ मल्टी कलर आमों का उत्पादन करने में केदारनाथ को सीएम ने किया पुरस्कृत - *लखनऊ में आम महोत्सव समारोह में केदारनाथ त्यागी सम्मानित

नई तकनीकी के साथ मल्टी कलर आमों का उत्पादन करने में केदारनाथ को सीएम ने किया पुरस्कृत

अमन त्यागी (बुलंदशहर)

 स्याना के प्रगतिशील किसान और आम उत्पादक केदारनाथ के रंगीन आमों ने जनपद का नाम रोशन कर दिया। लखनऊ के शिल्पग्राम में हुए मैंगो फेस्टिवल में केदारनाथ त्यागी ने प्रदेश में जनपद का नाम रोशन कर दिया । सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर के आम उत्पादक केदारनाथ त्यागी को सम्मानित करते हुए उनका मान बढ़ाया ।

प्रगतिशील किसान केदारनाथ त्यागी द्वारा जैविक और वैज्ञानिक विधि के साथ नई तकनीकी से मल्टी मल्टी कलर आमों का उत्पादन करने में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें पुरस्कृत कर उनका मान बढ़ाया। इससे पहले भी बीते कई वर्षों से केदारनाथ त्यागी को दिल्ली में होने वाले मैंगो फेस्टिवल में भी सम्मान मिल चुका है।

जिले के बड़े आम उत्पादक केदारनाथ त्यागी के बाग़ में लगभग चालीस सरकार के आमों की वैरायटी उत्पादित होती है।लखनऊ के शिल्पग्राम में चल रहे आम महोत्सव समारोह में प्रदेश के सैकड़ो किसानों ने भाग लेकर अपने आमों का प्रदर्शिन किया। डीएचओ जगदीश कुमार ने बताया जिसमें जनपद से फ्रूट बेल्ट स्याना क्षेत्र के प्रगतिशील किसान केदारनाथ त्यागी, राकेश त्यागी, विनोद त्यागी और खुर्जा के विमल कुमार ने भाग लिया।

डीएचओ ने बताया कि नई तकनीकी अपनाकर रंगीन आम उत्पादन करना और आमों का अच्छे रखरखाव के साथ एक्सपोर्ट क्वालिटी के आम तैयार करने में केदारनाथ त्यागी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया है।उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव उद्यान बीएल मीणा, निदेशक उद्यान डॉ वी बी द्विवेदी, डीएचओ बुलंदशहर जगदीश प्रसाद आदि रहे।