Instagram video देख गंवा बैठे 5.50 लाख रुपये
सोशल मीडिया पर शॉर्ट विडियो देख एक शख्स ठगी का शिकार हो गया। शेयर ट्रेडिंग में 6 महीने में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ऑटोमोबाइल कंपनी के मैनेजर के साथ ठगी कर ली गई।

Instagram video देख गंवा बैठे 5.50 लाख रुपये, आप भी रहें सावधान
Ghaziabad:- सोशल मीडिया पर शॉर्ट विडियो देख एक शख्स ठगी का शिकार हो गया। शेयर ट्रेडिंग में 6 महीने में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ऑटोमोबाइल कंपनी के मैनेजर के साथ ठगी कर ली गई। पीड़ित ने इस मामले में साइबर थाने में शिकायत दर्ज की है। एडीसीपी क्राइम ने बताया कि क्रॉसिंग रिपब्लिक की सोसायटी में रहने वाले हरीश शर्मा की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जिस अकाउंट में रुपये ट्रांसफर हुए उसके बारे में भी पता किया जा रहा है।
हरीश ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर विडियो देख रहे थे। उसमें एक शेयर ट्रेडिंग से जुड़ा विडियो था। उसमें दिए लिंक पर क्लिक करने के बाद शेयर ट्रेडिंग से जुड़ा एफएचटी ऐप खुला। वह पहले ट्रेडिंग कर चुके थे तो उसे समझने लगे। इसके बाद उनके पास एक कॉल आई और उसने खुद को कंपनी से बताकर स्कीम की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने 5 लाख 50 हजार रुपये कंपनी के बताए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। यह रकम कुछ ही समय में 8 लाख 50 हजार हो गया। उन्होंने उसमें से 42 हजार रुपये निकाले भी लेकिन बाद में आरोपियों ने रुपये निकालने के लिए 20 फीसदी टैक्स मांगा।
इसके बाद उन्हें ठगी के बारे में पता चला और उन्होंने पुलिस से शिकायत की।