नगर पालिका परिषद दादरी सीमा में दीपावली मेला का आयोजन

नगर पालिका दादरी की अधिशासी अधिकारी महोदया शालिनी गुप्ता के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद दादरी सीमा में दीपावली मेला का आयोजन किया गया

नगर पालिका परिषद दादरी सीमा में दीपावली मेला का आयोजन

नगर पालिका परिषद दादरी सीमा में दीपावली मेला का आयोजन 

मिशन शक्ति अभियान और पीएम स्वनिधि के अंतर्गत वेदप्रकाश पांडेय डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी परियोजना अधिकारी डूडा और नगर पालिका दादरी की अधिशासी अधिकारी महोदया शालिनी गुप्ता के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद दादरी सीमा में दीपावली मेला का आयोजन किया गया जिसमें वोकल फॉर लोकल को विशेष महत्व दिया गया

जैसे मिट्टी से बने सामन स्वदेशी लाइटें आदि । इस अवसर पर डूडा से रविन्द्र राणा और नगर पालिका से पीयूष शर्मा, नरेंद्र सिंह राठौड़ तथा स्वयं सहायता समूह से रेणु,सोनी,विद्या,दीपा आदि उपस्थित रहे ।