4 लाख रुपए के पटाखे के साथ एक गिरफ्तार

सिकंदराबाद में जनपद में अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बृहस्पतिवार की रात सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली

4 लाख रुपए के पटाखे के साथ एक गिरफ्तार

4 लाख रुपए के पटाखे के साथ एक गिरफ्तार

सोनू सैनी (सिकंदराबाद)

सिकंदराबाद में जनपद में अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बृहस्पतिवार की रात सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि गांव फरीदपुर में एक युवक व उसका दोस्त प्रमोद के घर पटाखे बनाए जा रहे हैं। वह भारी मात्रा में पटाखे बनाने का काम चल रहा है।  छापेमारी के दौरान आरोपी पवन को अवैध पटाखे बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका दोस्त प्रमोद मौके से फरार हो गया। वही मौके से 16 बोरी,एक कार्टून अवैध पटाखे बरामद किए है। 

कोतवाली निरीक्षक रविरतन सिंह ने बताया कि रात मुखबिर की सूचना मिलने पर गांव फरीदपुर में प्रमोद के घर छापेमारी की तो मौके पर पवन पटाखे बनाता हुआ गिरफ्तार कर लिया। जबकि प्रमोद मौके से फरार हो गया। वही मौके से 16 बोरी,एक कार्टून समेत भारी मात्रा में अवैध पटाखे कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई। बताया कि बरामद माल की कीमत करीब 4 लाख रुपए है। आरोपी पवन को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

फरार आरोपी प्रमोद की तलाश में पुलिस दबिस दे रही है। जल्द ही आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।