बुलंदशहर राधास्वामी सत्संग का सेवादार मीठी गोली देकर मासूम बच्चियों को बनाता था अपनी हवस का शिकार

बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां, राधा स्वामी सत्संग ब्यास के 65 साल के सेवादार पर आश्रम में खेलने आने वाली दो बच्चियों के साथ रेप करने का आरोप लगा

बुलंदशहर राधास्वामी सत्संग का सेवादार मीठी गोली देकर मासूम बच्चियों को  बनाता था अपनी हवस का शिकार

मीठी गोली देकर मासूम बच्चियों को हवस का शिकार बनाता था राधास्वामी सत्संग का सेवादार 8 महीने बाद खुली पोल

आज का मुददा बुलंदशहर (त्रिलोक चन्द)

बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां, राधा स्वामी सत्संग ब्यास के 65 साल के सेवादार पर आश्रम में खेलने आने वाली दो बच्चियों के साथ रेप करने का आरोप लगा है। सेवादार पर आरोप है कि, उसने 8 माह तक प्रसाद देने के बहाने नशीली मीठी गोली खिला कर बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाया करता था। एक छात्रा के पेट में दर्द होने पर मामले का खुलासा हुआ। जांच में वह प्रेग्नेंट निकली। पूछताछ पर उसने घरवालों को पूरी आपबीती बताई। फिलहाल, घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है।

मामला स्याना कोतवाली क्षेत्र का है। दोनों बच्चियों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है। बता दें कि दोनों बच्चियां गांव में ही स्थित कस्तूरबा विद्यालय में कक्षा 6 और 8 में पढ़ती हैं। मासूम बालिकाएं खेलने के लिए सत्संग भवन में चली जाया करती थी। जहां आरोपी सेवादार दोनों छात्राओं को बहला फुसलाकर घिनौने कृत्य को अंजाम देता था। बच्चियों का घर आश्रम के बिल्कुल सामने है। इसलिए वह आश्रम में खेलने जाया करती थी।

घरवालों का आरोप है कि सेवादार करीब 8 महीने से दोनों छात्राओं को मीठी गोली के नाम पर नशीली दवाई खिला देता था। फिर उनसे रेप करता था। 4 महीने की प्रेग्नेंट निकली एक बच्ची एक छात्रा के घरवालों ने बताया कि, बेटी के पेट में दर्द की शिकायत होने पर उसे एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ले गए। जांच में बेटी 4 महीने की प्रेग्नेंट निकली। परिजनों ने छात्राओं से मामले की जानकारी ली, जिसके बाद दोनों छात्राओं के परिजन कोतवाली पहुंचे और आरोपी सेवादार के खिलाफ नामजद शिकायत दी। छात्रा के घरवालों ने बताया कि सेवादार 65 साल का बुजुर्ग है, इस वजह से कोई भी उस पर शक नहीं करता था। गांव के कई परिवार के बच्चे अक्सर सत्संग भवन में खेलने जाते थे। सत्संग के दौरान महिलाएं भी वहां जाती थीं। वहां सेवादार के व्यवहार से कभी ऐसा नहीं लगा कि वह सत्संग भवन के अंदर रेप जैसी घिनौनी वारदात कर सकता है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि आश्रम में एक सेवादार ने दो नाबालिग लड़कियों से रेप किया है। इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़कियों का मेडिकल कराया जा रहा है।

कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया- आरोपी मुख्य सेवादार मोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले में दो FIR दर्ज की गई है।