मानवता की मिशाल बने नानपारा कोतवाल
बहराइच मानवता विहीन मानी जाने वाली खाकी वाली पुलिस ने मानवता की मिशाल पेश कर इंसानियत को जिंदा कर दिया हैं,जो अपने आप में एक मिशाल है।वाकया है,कोतवाली नानपारा के अगैया गांव की हैं,
मानवता की मिशाल बने नानपारा कोतवाल
बहराइच मानवता विहीन मानी जाने वाली खाकी वाली पुलिस ने मानवता की मिशाल पेश कर इंसानियत को जिंदा कर दिया हैं,जो अपने आप में एक मिशाल है।वाकया है,कोतवाली नानपारा के अगैया गांव की हैं,उस गांव में फूस की छप्पर में झुलसी बालिका का शव लखनऊ से वापस आने पर कोतवाल नानपारा प्रदीप कुमार सिंह ने बालिका के शव को कंधा देकर अंतिम संस्कार कराया,जो एक जीता जागता मिशाल बन गया हैं,जिसकी प्रशंसा हर तरफ हो रही हैं।
घटना के संबंध में जानकारी मिली है। कि आगैया गांव में गुरुवार को एक पड़ोसी ने अपने घर के बगल में फूस की छप्पर में आग लगा दी।उसके अंदर सो रहे पिता और पुत्री दोनो बुरी तरह से झुलस गए,जिन्हे आनन फानन में सी एच सी नानपारा में भर्ती किया गया,जहा से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिए गए थे, लेकिन ज्यादा सीरियस होने पर लखनऊ भेजा गया था,लेकिन इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई थी।
जिसकी जानकारी मिलते ही मानवता की मिशाल पेश करते हुए कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने वाहन से शव को मंगा कर अपने विभाग के पुलिस कर्मियों संग कंधा देकर पूरे रीति रिवाज से दाह संस्कार कराया, जिसकी प्रशंसा हो रही है।
इधर नामजद आरोपी नंद लाल चौहान को अगैया चौराहे पर से पकड़ भी लिया गया है।जो एक सराहनीय कार्य है।क्षेत्र की जनता उनकी भूरि भूरिप्रशंसा कर रही हैं