बुलंदशहर: निजी अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा लापरवाही किए जाने का आरोप

बुलंदशहर : स्याना में देर रात एक प्रसुता की प्रसव के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल संचालक व चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मृतका के परिजनों में हाहाकार मच गया।

बुलंदशहर: निजी अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा लापरवाही किए जाने का आरोप

प्रसव के दौरान प्रसूता की दर्दनाक मौत निजी अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा लापरवाही किए जाने का आरोप

बुलंदशहर : स्याना में देर रात एक प्रसुता की प्रसव के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल संचालक व चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मृतका के परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस ने सूचना के आधार पर मृतका के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव मांकड़ी निवासी सौरभ पुत्र सुनील ने अपने पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी की हालत खराब होने पर चिकित्सकों ने लापरवाही बरती।  पीड़ित पति ने आरोप लगाया कि चिकित्सकों ने उसकी पत्नी को मेरठ के अस्पताल में ले जाने की बात कह दी। मेरठ ले जाते समय रास्ते में महिला की मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। 


देर रात अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा


परिजनों ने चिकित्सकों व स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही के चलते हैं महिला की मौत हुई है। उधर कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।