आलू से लदी ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा मौके पर एक वृद्धाऔर बालक सहित दो की मौत बाप बेटे की हालत गंभीर।
थाना रिसिया के आसाम रोड हाइवे पर सुदेश सरिया मिल के सामने आलू से लदी ट्रक ने बाइक को रौंद दिया,बाइक पर सवार चार लोगो में दो की मौत तत्काल हो गई,दो की हालत काफी गंभीर थी,जिन्हे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
आलू से लदी ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा मौके पर एक वृद्धाऔर बालक सहित दो की मौत बाप बेटे की हालत गंभीर।
थाना रिसिया के आसाम रोड हाइवे पर सुदेश सरिया मिल के सामने आलू से लदी ट्रक ने बाइक को रौंद दिया,बाइक पर सवार चार लोगो में दो की मौत तत्काल हो गई,दो की हालत काफी गंभीर थी,जिन्हे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
थाना रिसिया के समसा तरहर गांव में छठ पूजा के लिए रिश्तेदारी में आए पुजारी पुरवा नानपारा निवासी गुलाब सिंह चौहान पुत्र रामायण उम्र 35वर्ष वापस अपने गांव जाने के लिए निकले,उनकी बाइक पर उनकी मां लालती देवी पत्नी रामायण उम्र 60वर्ष, आदित्य पुत्र गुलाब 7 वर्ष,आशीष पुत्र गुलाब सिंह 5वर्ष सभी सवार थे,ज्यों ही उनकी बाइक सुदेश इंडस्ट्रीज प्रा लि के पास पहुंची, उसी समय नानपारा की ओर से आलू से लदी ट्रक पहुंच गई, ट्रक ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक पर चढ़ा दिया,घटना स्थल पर वृद्धा और बालक की मौत हो गई,घायल गुलाब सिंह को और उनके एक बेटे को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया है।
घटना सुबह करीब नौ बजे की है इस हादसे में ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे से बीस मीटर अंदर जाकर सरिया मिल की दीवार में घुस गई। जिसे क्रेन के जरिए निकाला जा रहा था,यह हादसा बहराइच से नानपारा मार्ग आसाम रोड हाइवे पर हुआ है।जो बहराइच के गल्ला मंडी से 8किमी की दूरी पर नानपारा मार्ग पर स्थित है। बाइक सवार हेलमेट लगाए हुए था।थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने बताया कि मृतक मटेरा क्षेत्र के हैं।
अभी पहचान नहीं हो सकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।