अनूपशहर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
अनूपशहर: अनूपशहर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह दिन बुधवार को अनूपशहर तहसील मे भव्य रूप से आयोजित किया गया।
अनूपशहर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
अनूपशहर: अनूपशहर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह दिन बुधवार को अनूपशहर तहसील मे भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एल्डर कमेटी चैयरमेन राधेश्याम शर्मा ने तथा संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता जावेद अख्तर ने की।
पद व गोपनीयता की दिलाई गई शपथ
शपथ ग्रहण के मुख्य अतिथि एडीजे विनीत चौधरी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष कमलचंद बंसल ने अधिवक्ताओं के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए किसी भी तरह की आवश्यकता पड़ने पर कंधा से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन देते हुए अधिवक्ताओं का मनोबल बढ़ाया।
अधिवक्ताओं का हित सर्वोपरि- सचिव दीपेंद्र राघव
नव निर्वाचित सचिव दीपेंद्र राघव ने शपथ लेने के पश्चात विश्वास के लिए अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि उनके लिए अधिवक्ताओं का हित सर्वोपरि है। उन्होने आगे कहा कि बार और बेंच के बीच सामंजस्य स्थापित करना, अधिवक्ताओं के हित में काम करना और बार का विकास उनकी प्राथमिकता है।
निम्न पदाधिकारीयो ने भी शपथ
अध्यक्ष कमलचंद बंसल एवं सचिव दीपेंद्र राघव के साथ में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह, वरिष्ठ सह सचिव ऋषि पाल सिंह, कनिष्ठ सह सचिव धर्मेंद्र सिंह तथा ऑडिटर धनेद्र पाल सिंह ने शपथ ली।
इन लोगों की रहीं उपस्थिति
इस अवसर पर पुर्व जिला जज रमेश चंद दिवाकर,एसीजेएम विनय कुमार सिंह चतुर्थ,सिवील जज मयंक कुमार,एसडीएम प्रियंका गोयल,नवाव छतारी जावेद सईद,अधिवक्ता केपी शर्मा,शरद चंद्र कौशिक,बद्री सिंह वर्मा,डोरी सिहं वर्मा,सुरेन्दर भारती,सुरेश चंद गुप्ता,बलजीत शिशौदिया, शेख रेहान,डॉ प्रभांशु बंसल, पुर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद राव,विपुल गर्ग,दीपु गोयल,डॉ सुरभि बंसल,पुजा गोयल सहित बड़ी संख्या मे अधिवक्ता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।