पति ने महिला को बुरी तरह पीटा फिर बेहोशी की हालत में खेत में फैका

योगी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा की बात की जाती हैं। प्रशासन द्वारा महिला को पूरी तरह सुरक्षा दी भी जा रही है उसके बावजूद वहशी दरिंदे महिलाओं पर अत्याचार और मारपीट करना बंद नहीं कर रहे।

पति ने महिला को बुरी तरह पीटा फिर बेहोशी की हालत में खेत में फैका

पति ने महिला को बुरी तरह पीटा फिर बेहोशी की हालत में खेत में फैका

बुलंदशहर, (त्रिलोक चन्द) :

योगी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा की बात की जाती हैं। प्रशासन द्वारा महिला को पूरी तरह सुरक्षा दी भी जा रही है उसके बावजूद वहशी  दरिंदे महिलाओं पर अत्याचार और मारपीट करना बंद नहीं कर रहे। 

पीड़ित महिला यासमीन पुत्री शेर मोहम्मद निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद थाना कोतवाली नगर की रहनी वाली है। पीड़िता यासमीन ने बताया कि मेरी शादी 6 वर्ष पूर्व जहांगीराबाद निवासी दिलशाद के साथ हुई थी शादी के बाद कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा। उसके बाद मेरे ससुराल वाले बात-बात पर मुझे ताने देते और गाली गलौज करते व मारपीट भी करते थे। यह आदत उनकी रोजमर्रा की हो चुकी थी जब-जब मैं इसका विरोध करती वह मुझे बुरी तरह से पीटते थे। कुछ दिन पूर्व मेरे पति, जेठ और सास ने मुझे बुरी तरह पीटा।

जान से मारने की नीयत से मेरा गला दबा दिया मैं बेहोश होकर जमीन पर गिर गई जब मुझे होश आया तो मैं एक खेत में पड़ी हुई थी। मैं जैसे तैसे अपने मायके पहुंची और मैने  अपनी आपबीती अपने परिवार वालों को सुनाई फिर भी मेरे माता-पिता ने मेरे ससुराल जनों से समझौते की बात करी। मगर वह नहीं माने अब वह मुझे तलाक देने की धमकी देते हैं और मुझे रखना नहीं चाहते है।

पीड़िता की 6 साल की मासूम बेटी ने बताया कि मेरे पिता गंदे हैं अम्मी को मारते हैं में अपने पापा के साथ नहीं रहना चाहती हूँ।