ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

अनूपशहर: उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग बुलन्दशहर द्वारा 2 दिवसीय खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन रामेश्वरी देवी नेत्रपाल सिंह स्पोर्टस स्टेडियम खालौर में किया गया।

ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ 

अनूपशहर:  उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग बुलन्दशहर द्वारा 2 दिवसीय खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन रामेश्वरी देवी नेत्रपाल सिंह स्पोर्टस स्टेडियम खालौर में किया गया। जिसमे सब- जूनियर,जूनियर, सीनियर वर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, बॉलीबाल, बैडमिंटन, जुडो, फुटबॉल, भारोत्तोलन आदि प्रतियोगिता करायी गयी।प्रतियोगिता का उद्‌घाटन ब्लॉक प्रमुख अनूपशहर अतुल कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रतियोगिता में 100 मी. दौड़, सब जूनियर बालक वर्ग में अर्पित प्रथम, पीयूष दितीय एवं दीपक तृतीय स्थान पर रहे।

वही बालिका वर्ग 100 मी. दौड़ सब- जूनियर वर्ग में युशी प्रथम, रिया द्विवेदी द्वितीय एवं मेहर तृतीय स्थान पर रही। बालीबॉल सब जूनियर बालिका वर्ग में परदादा-परदादी इण्टर कालेज की टीम प्रथम स्थान पर रही।इस प्रतियोगिता का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी मोकम सिंह के नेतृत्व में किया गया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियो को मेडल, सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।