महाविद्यालय में व्याख्यान का हुआ आयोजन: डिजिटल मीडिया के लाभ एवं हानियो पर डाला प्रकाश
अनूपशहर: महाविद्यालय में समाजशास्त्र तथा अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जीके सिंह ने की।
महाविद्यालय में व्याख्यान का हुआ आयोजन: डिजिटल मीडिया के लाभ एवं हानियो पर डाला प्रकाश
अनूपशहर: महाविद्यालय में समाजशास्त्र तथा अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जीके सिंह ने की। अतिथि व्याख्यान में मुख्य अतिथि के रूप में असिस्टेंट प्रो अजय शुक्ला, राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, जौनपुर उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम का मुख्य विषय डिजिटल मीडिया के समाज पर सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक प्रभाव था। इस कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक हिमांशु कुमार ने किया।
उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए डिजिटल मीडिया के सकारात्मक तथा नकारात्मक पहलुओं से जुड़े मुद्दों के बारे में बताया।जिसके अंतर्गत समाज पर पड़ने वाले प्रभावों के विषय में चर्चा की। तत्पश्चात इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार शुक्ला ने अपने अपने लेक्चर के माध्यम से छात्र छात्राओं को डिजिटल मीडिया तथा सोशल मीडिया के प्रभावों के विषय में चर्चा की, जिसके अंतर्गत उन्होंने विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया से जुड़े मुद्दों के विषय में चर्चा की। जिसमे बच्चो में पाए जाने वाली सोशल मीडिया की लत के विषय में बताया।
साथ ही साथ डिजिटल फ्रॉड, बैंकिंग फ्रॉड आदि से संबंधित विषयों के बारे में छात्र छात्राओं को बताया। इसके अलावा डिजिटल मीडिया के राजनैतिक प्रभावों में फेक न्यूज़, डीप फेक तथा राजनीतिक ट्रोलिंग के माध्यम से राजनैतिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा देने के साथ अंधविश्वास को बढ़ावा देने जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं । इन सभी मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि डिजिटल मीडिया हमारे लिए वरदान भी है और अभिशाप भी है। इसलिए हमें अपने आप से ही यह समझना पड़ेगा की इसका प्रयोग किस प्रकार से करें, क्योंकि जितना यह हमारे जीवन में योगदान देता है उतना ही हानिकारक प्रभाव भी छोड़ता है।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरीष्ठ प्राध्यापक प्रो यूके झाँ, प्रो पी के त्यागी, प्रो. आरके अग्रवाल, प्रो. सीमांत दुबे, प्रो. चंद्रावती, डॉ. आलोक कुमार तिवारी, अनिल कुमार, सोहन आर्य आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जीके सिंह ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुए
विद्यार्थियों को डिजिटल मीडिया से जुड़े पहलुओं से की चर्चा करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।