बाहुबली व पूर्व विधायक का फेसबुक पर ऐलान
अनूपशहर: बाहुबली व पूर्व विधायक गुड्डू पंडित एवं उनकी कथा कथित तीसरी पत्नी अर्चना पंडा के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।
बाहुबली व पूर्व विधायक का फेसबुक पर ऐलान:छोटे भाई व पूर्व विधायक मुकेश शर्मा को अनूपशहर एवं पत्नी काजल शर्मा को शिकारपुर से लड़ाएंगे चुनाव
अनूपशहर: बाहुबली व पूर्व विधायक गुड्डू पंडित एवं उनकी कथा कथित तीसरी पत्नी अर्चना पंडा के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। पति-पत्नी के विवाद के बीच बाहुबली नेता एवं पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने फेसबुक पर अपने छोटे भाई मुकेश शर्मा को अनूपशहर विधानसभा एवं पत्नी काजल शर्मा को शिकारपुर विधानसभा से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है। वहीं इसी ऐलान के बीच बुलंदशहर की राजनीति गर्मा गई है। बता दे कि मुकेश शर्मा पूर्व में सपा से शिकारपुर विधानसभा के विधायक रह चुके हैं एवं वह पिछले कई महीने से अनूपशहर विधानसभा से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।
शिकारपुर में काजल शर्मा बनाम अर्चना पंडा
शिकारपुर विधानसभा से पूर्व विधायक ने पत्नी काजल शर्मा को विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है तो वही उनकी कथा कथित तीसरी पत्नी अर्चना पंडा पिछले कई महीने से शिकारपुर के विभिन्न गांव मे कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर लोगों से आशीर्वाद मांग रही है। वहीं अब पूर्व विधायक की दोनों पत्नियों के पारिवारिक विवाद के बाद राजनीति में आमने-सामने आने पर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
आप पढ़िए बाहुबली नेता व पूर्व विधायक की पोस्ट
फेसबुक पर पोस्ट करते हुए पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने कहा कि मैंने अपनी जनता का अपने परिवार के समान ध्यान रखा है ,अब एक स्त्री मेरे ऊपर और मेरे परिवार व मेरे समर्थकों के ऊपर अर्नगल आरोप लगा कर मेरी छवि को खराब करने चाहती है।मैने बहुत समझाने और सहन करने का प्रयास किया किंतु कोक्रोधाद्भवति सम्मोहः संमोहात्स्मृतिविभ्रमः। स्मृतिभ्रंशाद् बुद्धिनाशो बुद्धिनाशात्प्रणश्यति ॥ अर्थ है: क्रोध से मनुष्य की मति मारी जाती है यानी मूढ़ हो जाती है जिससे स्मृति भ्रमित हो जाती है। स्मृति-भ्रम हो जाने से मनुष्य की बुद्धि नष्ट हो जाती है और बुद्धि का नाश हो जाने पर मनुष्य खुद अपना ही का नाश कर बैठता है।
इसलिए मैं अपनी पत्नी काजल शर्मा को शिकारपुर विधानसभा के प्रत्याशी के रूप में व अपने भाई मुकेश शर्मा को अनूपशहर विधानसभा से चुनाव लड़ाऊँगा। मेरा ऐसी किसी स्त्री से सम्बंध नही है और न ही भविष्य में होगा।