नहीं रहे स्याना के वरिष्ठ समाज सेवी रवि सिंघल
बुलंदशहर: स्याना नगर वासियों ने नम आंखों से दी प्रमुख व्यवसायिक रवि सिंघल को अंतिम विदाई,,, नगर के वरिष्ठ समाजसेवी जनप्रिय व्यापारी नेता रवि सिंघल का हृदय गति रुकने के कारण सोमवार की रात्रि स्वर्गवास हो गया
नहीं रहे स्याना के वरिष्ठ समाज सेवी रवि सिंघल
बुलंदशहर: स्याना नगर वासियों ने नम आंखों से दी प्रमुख व्यवसायिक रवि सिंघल को अंतिम विदाई,,, नगर के वरिष्ठ समाजसेवी जनप्रिय व्यापारी नेता रवि सिंघल का हृदय गति रुकने के कारण सोमवार की रात्रि स्वर्गवास हो गया जिससे संपूर्ण नगर में शोक की लहर दौड़ गई स्याना की समस्त जनता ने अपने जनप्रिय व्यापारी नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी रवि सिंघल का स्वर्गवास सोमवार की रात्रि लगभग 11:00 बजे हृदय गति रुकने के कारण अपने निज निवास जवाहरगंज स्याना पर ही हो गया था उनका अंतिम संस्कार जनपद हापुड़ के ब्रजघाट पर उनके सुपुत्र मोहक सिंघल के द्वारा लगभग 1:00 बजे सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में किया गया
हर मुंह से एक ही शब्द आ रहा था कि ऐसे लोग सदिर्यों में कभी कभार ही जन्म लेते हैं उन्होंने सभी धर्म के साथ मिलकर समाज को एक नई दिशा दिखाने का कार्य किया और एक बड़े युग का अंत आज रवि कुमार के रूप में हुआ है रवि सिंघल नाम का सूरज अपनी चमक पूरे क्षेत्र में फैलाकर 56 वर्ष की आयु में ही अपनी तमाम रश्मियों को समेट कर अस्त हो गया
रवि सिंघल के अल्पायु में ही निधन से संपूर्ण नगर में शोक की लहर दौड़ गई है ज्ञात रहे की रवि सिंघल बहुत मधुरवासी व्यवहारिक समाजसेवी गरीबों के दुख दर्द के साथी रहे हैं जिससे उनकी छवि स्याना की जनता में बहुत खास रही है उन्होंने अपनी कार्य कुशलता के दम पर स्याना नगर के हर दिल में अपनी एक विशेष जगह बना ली थी जिसके चलते स्याना की जनता बेहद व्याकुल देखी गई
स्याना नगर ने आज अपना बेश कीमती कोहिनूर हीरा खो दिया है जिसकी छतीपूर्ति सम्भव नहीं है