Risiya चोरों ने घर के मालिक को बंधक बनाकर चोरी की

रिसिया कस्बे से सटे पुराने नहर कालोनी में निवासरत अर्जुन सिंह के क्वार्टर से चोरों ने नगदी सहित लाखो रुपए की चोरी कर ली गई है।

Risiya चोरों ने घर के मालिक को बंधक बनाकर  चोरी की

Risiya चोरों ने घर के मालिक को बंधक बनाकर  चोरी की 

दिलशाद अहमद - आज का मुद्दा

रिसिया कस्बे से सटे पुराने नहर कालोनी में निवासरत अर्जुन सिंह के क्वार्टर से चोरों ने नगदी सहित लाखो रुपए की चोरी कर ली गई है।रिसिया कस्बे के पावर हाउस के निकट स्थित नहर कालोनी में निवासरत रिटायर्ड कर्मचारी अर्जुन सिंह अप ने पत्नी संग रहते है।और कोचिंग का कार्य भी करते है। उनके टीन शेड के आवास में पीछे की के खेत से सोमवार की देर रात चोर घर में घुसे, आहट पाकर जब गृह स्वामी जाग गए,तो चोरों ने उनको बांध दिया,और घर के अंदर अलमारी में रखे नगदी अड़तालिस हजार,और करीब दो लाख रुपए के जेवर चोर उठा ले गए है।

इस चोरी की घटना की तहरीर अर्जुन सिंह ने थाने पर दे दी है।चित्र परिचय ,नहर कालोनी में चोरी के दौरान खुली अलमारी