रिसिया थाना के नवीन भवन पर बारावफात और गणेश पूजा को लेकर शांति कमेटी की बैठक
रिसिया थाना के नवीन भवन पर बारावफात और गणेश पूजा को लेकर शांति कमेटी की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता राकेश कुमार मौर्य उपजिला धिकारी सदर ने किया,और संचालन दद्दन सिंह प्रभारी निरीक्षक रिसिया ने किया।

पर्व को शांति पूर्वक मनाए, समय का ध्यान रखे,अराजक तत्व पर रहेगी नजर।
दिलशाद अहमद - आज का मुद्दा
रिसिया थाना के नवीन भवन पर बारावफात और गणेश पूजा को लेकर शांति कमेटी की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता राकेश कुमार मौर्य उपजिला धिकारी सदर ने किया,और संचालन दद्दन सिंह प्रभारी निरीक्षक रिसिया ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए एस डी एम सदर ने कहा, कि दोनो पर्वो को शांति पूर्वक मनाए, जुलूस निकालते वक्त समय सीमा का विशेष ध्यान रखे,एक दूसरे का सम्मान करे,किसी भी प्रकार से बहकावे में न आए,शासन के दिशा निर्देशों का पालन करे,वहीं प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने कहा कि अराजक तत्वों पर हमारी नजर है ,नियम कानून तोड़ने वालो पर सख्त कार्यवाही होगी,आपसी भाई चारा बनाए रखे।
इस अवसर पर पूर्व चेयर मैन महमूद अहमद,अजितंजय भारतीय चेयर मैन प्रतिनिधि,श्रवण मित्तल,सरोज सिंह,जुबेर सभासद,फरहाद, अकरम अली सभासद,मेराज,सोनू सभासद सहित मौजूद रहे।