चुनाव में बस जाने से हो गई बसों की कमी, यात्री हो रहे परेशन

चुनाव में बस जाने से हो गई बसों की कमी, यात्री हो रहे परेशन

चुनाव में बस जाने से हो गई बसों की कमी, यात्री हो रहे परेशन

(हिमांशु कुशवाह)। लोकसभा चुनाव के लिए हाथरस डिपो से कुल 13 बसें रवाना हो चुकी हैं। वहीं चालकों की कमी के कारण 22 अप्रैल को दो बसें कार्यशाला में ही खड़ी रहीं। मार्ग पर बसों की कमी से यात्रियों ने परेशानी झेली। 

बता दें की लोकसभा चुनाव में 13 बसों के रवाना होने से एक तो वैसे ही हाथरस डिपो में बसों की कमी है। जो बसें डिपो में हैं, वह भी चालकों की कमी से मार्ग पर नहीं निकल पा रही हैं। चालकों की कमी के कारण 22 अप्रैल को रोडवेज की दो बसें मार्ग पर नहीं जा सकीं। कई बसें मरम्मत के लिए कार्यशाला में खड़ी रहीं। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा। सड़कों पर यात्रियों को आधा घंटा से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद बसें मिल पा रही हैं। जो बसें आ रही हैं, वह भी पहले से ही खचाखच भरकर आ रही हैं। ऐसे में यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है।

डिपो को 20 चालकों की आवश्यकता

हाथरस डिपो के पास स्थायी व संविदा मिलाकर लगभग 100 चालक हैं, जबकि डिपो को सभी बसों के पूरी क्षमता के साथ संचालन के लिए कम से कम 120 चालकों की आवश्यकता है। ऐसे में हाथरस डिपो की ओर से लगातार बस चालकों की भर्ती किए जाने के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं, लेकिन रोडवेज को आवेदन नहीं मिल पा रहे।