धूमधाम से मनाया भगवान श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव निकाली शोभायात्रा
Www.aajkamudda.com
.हाथरस/सासनी (हिमांशु कुशवाह)। कलयुग में भक्तों की रक्षा करने वाले भगवान श्रीराम के परमभक्त श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कस्बा में श्री हनुमान जी की बैंड बाजों एंव भव्य झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। चहुंओर भगवान श्री हनुमान जी की जय-जयकार से माहौल भक्तिमय हो गया।
मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सासनी प्रखंड द्वारा निकाली गई श्री हनुमान जी जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ आचार्य शैलेश शर्मा द्वारा पूजा विधि विधान से वेदमंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ में आहुतियां के साथ किया गया।
तत्पश्चात कोतवाली चौराहा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से शोभायात्रा शुरू की गई। शोभा यात्रा का उद्घाटन विजय कुमार शर्मा उर्फ विन्जू एंव सभी लोगो ने किया वहीं श्री हनुमान जी की आरती, हनुमान जी का पूजन तथा भगवान श्रीराम का पूजन किया।
जिसमें भक्तों द्वारा भगवान श्री हनुमान जी चालीसा, बजरंगबाण, श्री हनुमान जी स्तुति एवं जयघोष के साथ माहौल भक्तिमय हो गया। शोभयात्रा आगरा अलीगढ राजमार्ग, प्रकाश एकाडमी, बच्चा पार्क, सेंट्रल बैंक, शहीद पार्क, बस स्टैण्ड, कमला बाजार, गांधी चौक, पथवारी मोहल्ला, अयोध्या चौक, ठंडी सड़क, मोहल्ला विष्णुपुरी आदि प्रमुख मार्गों से होते हुए रामलीला मैदान पर पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन किया गया।
वहीं बजरंग दल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हाथों में भगवा ध्वज और जय श्रीराम के नारे ने वातावरण को भगवा रंग में कर दिया। मार्ग में नगर वासियों द्वारा शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर हनुमान जी की आरती उतारकर स्वागत किया।
इस दौरान डा.अमित भार्गव, डा. विकास सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक मोहित गौड, अमन भार्गव, वेद प्रकाश भार्गव, नरेश चंद वार्ष्णेय, बनबारी लाल, राजेंद्र नाथ चतुर्वेदी, गोपाल कृष्ण शर्मा, नरेंद्र सिंह, प्रवीण खंडेलवाल, सचिन अग्रवाल, विद्याभूषण गर्ग, हर्षित गौड़, छोटू राणा, अंजय जैन, राजीव कुमार सिंघल, डा. सुरेश चंद उपाध्याय, आदि विशेष रूप मौजूद थे।