दिल्ली में हैरान करने वाली वारदात

आनंद विहार से अगवा हुए दो युवकों को पुलिस ने तुरंत एक्शन में आते हुए कुछ ही देर में छुड़ा लिया।

दिल्ली में हैरान करने वाली वारदात

दिल्ली में हैरान करने वाली वारदात घाटा हुआ तो इन्वेस्ट करवाने वालों को किया अगवा

नई दिल्ली। आनंद विहार से अगवा हुए दो युवकों को पुलिस ने तुरंत एक्शन में आते हुए कुछ ही देर में छुड़ा लिया। आरोपी सीलमपुर के चौहान बांगर निवासी मोहम्मद फरमान (24), ब्रह्मपुरी के मोहम्मद साद (25) और चौहान बांगर के फरीद (24) को अरेस्ट कर लिया। इनसे लूटे गए तीस हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी साद से होम मिनिस्ट्री का एक फर्जी आई-कार्ड भी रिकवर किया है, जिसमें उसे डिप्टी चीफ बताया गया है। दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।

डीसीपी (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि आनंद विहार थाने को मंगलवार को दो लाख रुपये के लिए दो युवकों को अगवा करने की कॉल मिली। पुलिस को कॉलर आशुतोष मिश्रा मिले, जिन्होंने बताया कि अनजान युवकों ने दो दोस्तों को उनकी कार समेत अगवा कर लिया है। आरोपी उन्हें सीलमपुर की तरफ ले गए हैं। एसीपी जगदीश कुमार और एसएचओ मनीष कुमार की देखरेख में एसआई प्रियांक, हेड कॉन्स्टेबल विकास, मोहसिन और सिपाही पिंटू की टीम बनाई गई।

अगवा हुए आर्यन शर्मा की फोन लोकेशन के जरिए पुलिस सीलमपुर तक पहुंची। आर्यन और उनके दोस्त तनिष्क राजमणि को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी साद, फरीद और फरमान को दबोचा, जबकि बबलू और अरशद भागने में सफल रहे। गाजियाबाद के वैशाली में रहने वाले पीड़ित आर्यन शर्मा ने बताया कि वह आशुतोष और तनिष्क के साथ बिटोक्स कंपनी में बिटकॉइन में इनवेस्टमेंट करवाते हैं। आरोपी फरीद से उन्होंने दो लाख निवेश करवाए थे।

घाटा होने पर फरीद को पैसे लौटा नहीं सके। करीब 15 दिन पहले वह आर्यन के फोन और घड़ी ले गया। आर्यन ने इन्हें लौटाने के लिए मंगलवार को फरीद से संपर्क किया। फरीद से सामान लेने तीनों दोस्त शाम 6ः30 बजे कैलाश दीपक अस्पताल आए। फरीद साथियों समेत पहुंचा, जो जबरन आर्यन की कार में बैठे। आर्यन और तनिष्क को अगवा कर सीलमपुर ले गए।

आर्यन से सादे कागजों पर साइन करवाए और जबरन 40 हजार रुपये वसूले। आशुतोष कार से उतरने में सफल हो गए थे।