रजिस्ट्रार कार्यालय खुर्जा का औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह ने आज सब रजिस्ट्रार कार्यालय खुर्जा का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारियो, कर्मचारियों की समय से उपस्थिति एवं कार्यालय में कोई प्राइवेट व्यक्ति तो कार्य नहीं कर रहा है
रजिस्ट्रार कार्यालय खुर्जा का औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह ने आज सब रजिस्ट्रार कार्यालय खुर्जा का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारियो, कर्मचारियों की समय से उपस्थिति एवं कार्यालय में कोई प्राइवेट व्यक्ति तो कार्य नहीं कर रहा है उसका जायजा लिया गया। कार्यालय में रजिस्ट्री/बैनामा कराने आए लोगों से भी वार्ता करते हुए आवश्यक जानकारी ली गई।
सब रजिस्ट्रार को निर्देश दिए गए कि कार्यालय में कोई भी अनाधिकृत/प्राइवेट व्यक्ति कार्यालय के कार्य का संपादन नहीं करे, यदि कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है तो उसके साथ ही संबंधित की भी जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जायेगी। भूमि रजिस्ट्री के प्रकरण तहसील को भेजे जाने की भी जानकारी ली गई। पोर्टल पर तहसील को भेजी जाने वाली रजिस्ट्री का भी अवलोकन किया गया।