डेटिंग एप महिला से मीठी-मीठी बातें और फिर क्या हुआ गाजियाबाद में व्यापारी के साथ

डेटिंग ऐप पर लड़की ने की मीठी बातें, गाजियाबाद के नाइट क्‍लब में मिलने पहुंच गए, फिर ’कांड’ हो गया

डेटिंग एप महिला से मीठी-मीठी बातें और फिर क्या हुआ गाजियाबाद में व्यापारी के साथ

डेटिंग ऐप पर लड़की ने की मीठी बातें, गाजियाबाद के नाइट क्‍लब में मिलने पहुंच गए, फिर ’कांड’ हो गया

*(अंकुरित ओझा) गाजियाबाद।* डेटिंग ऐप पर अगर किसी लड़की से बात करते हो तो सावधान हो जाएं। हो सकता है, वह आपकी गर्लफ्रेंड न होकर कोई ठग हो, क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में कई ऐसे केस सामने आए हैं। ताजा मामला गाजियाबाद का है। यहां एक डेटिंग ऐप के जरिए युवक को पहले बुलाया, फिर उसके साथ कैफे में मारपीट की गई और रुपये भी लूट लिए गए। पुलिस के मुताबिक, गाजियाबाद में यह पहला मामला है। जिस लड़की से युवक मिलने आया था, उसका कुछ पता नहीं है। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मुरादाबाद के रहने वाले एक युवक के साथ 22 जून को यह घटना हुई है। केस दर्ज कर मारपीट और साथ ब्लैकमेल कर रुपये मांगने की धारा जोड़ी गई है। वहीं, हार्ट बीट क्लब के 3 लोगों पर पुलिस ने एक्शन भी लिया है। क्लब के ऑनर मोहित, मैनेजर गौरव और बाउंसर विश्वास पर कार्रवाई की गई है।

पीड़ित ने बताया कि वह एक सॉफ्टवेयर कंपनी के लिए काम करते हैं। एक डेटिंग ऐप से नंबर मिलने के बाद अनजान युवती से 2 दिन बात हुई थी। उसने मिलने के लिए आरडीसी बुलाया था। वह वहां पहुंचे तो मुलाकात के बाद युवती हार्ट बीट क्लब लेकर गई। इस क्लब में जाने के बाद उन्होंने कुछ भी ऑर्डर नहीं किया था। बिना ऑर्डर के 2 बियर और कुछ शॉट आ गए। इससे पहले वह कुछ समझ पाते आते क्लब की तरफ से 37 हजार रुपये का बिल उन्हें थमा दिया गया। बिल को लेकर सवाल करने पर क्लब के बाउंसर अभद्रता करने लगे और धक्कामुक्की कर मारपीट की। उन्होंने अपने दोस्त से 10 हजार रुपये आरोपियों को वॉलेट में दिलवाए और 5 हजार रुपये कैश दिए। इसके बाद उन्होंने ब्लैकमेल करते हुए और रुपये देने के लिए कहा। वह किसी प्रकार से वहां से निकले और कविनगर थाने में पुलिस से शिकायत की।

युवक ने बताया कि बिल आने तक युवती उनके साथ ही थी। इसके बाद जब वहां विवाद और मारपीट शुरू हुई तो वह निकल गई। उन्होंने उसके बाद कॉल करने का प्रयास किया तो नंबर कनेक्ट नहीं हुआ, जिसके बाद उन्हें फर्जीवाड़े का अहसास हुआ। पीड़ित के अनुसार, युवती और क्लब के लोग मिले हुए हैं, वह ऑनलाइन इसी प्रकार से लोगों को लेकर आने के बाद उनके साथ वारदात करते हैं। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। युवक की ऑनलाइन युवती से मुलाकात हुई थी। इस बारे में सभी डिटेल ली गई हैं। हालांकि, अभी तक युवती से संपर्क नहीं हो सका। युवक से साथ हुई अभद्रता और मारपीट को लेकर एक्शन लिया गया है। इसमें अब युवती की भूमिका की जांच की जा रही है।