सुरक्षा के दावों की खुली पोल दहशत में छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा बेटी की आपबीती सुन सहमे परिजन

गाजियाबाद में सिहानीगेट थाना क्षेत्र में कार सवार मनचले ने स्कूल जा रही छात्रा से छेड़खानी की। छात्रा का पीछा कर आरोपी ने कार रोककर बैठने के लिए कहा।

सुरक्षा के दावों की खुली पोल दहशत में छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा बेटी की आपबीती सुन सहमे परिजन

सुरक्षा के दावों की खुली पोल दहशत में छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा बेटी की आपबीती सुन सहमे परिजन

गाजियाबाद में सिहानीगेट थाना क्षेत्र में कार सवार मनचले ने स्कूल जा रही छात्रा से छेड़खानी की। छात्रा का पीछा कर आरोपी ने कार रोककर बैठने के लिए कहा। छात्रा के ईंट उठाने पर आरोपी फरार हुआ। घटना छह फरवरी की है।वहीं, दहशत में आई छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। परिजनों ने जब कारण पूछा तब पीड़िता ने रोते हुए पूरी घटना की जानकारी दी। पिता की शिकायत पर सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती है। छह फरवरी को सुबह करीब आठ बजे जब वह स्कूल जा रही थी तब एक लड़के ने उसका पीछा किया। छात्रा ने जब पीछा करने वाले को देखा तो वह डर गई और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगी।

बताया कि लड़के ने भी उसका पीछा करना शुरू कर दिया और उसे गाली देते हुए गाड़ी में बैठने के लिए धमकाया। छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई और ईंट उठाकर कार की तरफ भागी, तब जाकर वह लड़का गाड़ी लेकर भाग गया।

इस घटना से छात्रा इतनी डर गई कि उसने स्कूल जाना बंद कर दिया। दो-तीन दिन छात्रा स्कूल नहीं गई तब स्वजन ने उससे स्कूल न जाने का कारण पूछा। इसके बाद छात्रा ने रोते हुए सारी घटना बताई। पीड़िता के साथ हुई यह घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।छात्रा के पिता ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उनकी बेटी की सुरक्षा की मांग की है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्रा के पिता का कहना है कि बेटी को अब वह खुद स्कूल लेकर आवाजाही कर रहे हैं। उसकी परीक्षा भी शुरू होनी हैं।