कार सवार ठगों ने महिला को बनाया निशाना
बुलंदशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्र में ठगों का आतंक बढ़ता जा रहा है। भोले भाले लोगों को निशाना बनाकर यह ठगों का ग्रोह आसानी से फरार हो जाता है।
कार सवार ठगों ने महिला को बनाया निशाना
बुलंदशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्र में ठगों का आतंक बढ़ता जा रहा है। भोले भाले लोगों को निशाना बनाकर यह ठगों का ग्रोह आसानी से फरार हो जाता है। बीते गुरुवार को नगर के बुलंदशहर बस स्टैंड से एक बुजुर्ग 65 वर्षीय महिला को कार सवार ठगों ने लिफ्ट देने के बहाने कार में बिठा लिया। महिला ने बताया कि उक्त कार में दो महिला व 2 पुरुष मौजूद थे।
महिला को कार सवारों ने उसके गांव छोड़ने की बात कहते हुए अपने साथ बैठा लिया। महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त ठगों ने महिला के बैग को अपने पास रख लिया। बैग में रखी 18 तोले की पाजेब व हजारों की नगदी पार कर दी। महिला को आरोपियों ने रास्ते में उतार दिया। महिला में जब अपना बैग चेक किया तो उसे ठगी का एहसास हुआ। कोतवाली पहुंची महिला ने आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है।
पूर्व में भी कई ठगी के मामले आए हैं सामने
पूर्व में भी कई ठगी के मामले सामने आए हैं। नए-नए तरीकों से ठगों का ग्रोह भोले भाले लोगों को निशाना बनाता रहा है। गांव महाव की रहने वाली पीड़ित महिला के पति ने आरोपी ठगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। उधर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।