ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर ने बेहतर परिणाम के लिए परिक्षार्थियो को दिए टिप्स
पंचकुला यातायात पुलिस सुरजपुर इंचार्ज नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक संदीप शर्मा द्वारा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रज्जीपुर मे 8 वी कक्षा के विधार्थियो से होने वाली परीक्षा पर चर्चा की गई।

ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर ने बेहतर परिणाम के लिए परिक्षार्थियो को दिए टिप्स
पंचकुला यातायात पुलिस सुरजपुर इंचार्ज नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक संदीप शर्मा द्वारा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रज्जीपुर मे 8 वी कक्षा के विधार्थियो से होने वाली परीक्षा पर चर्चा की गई। 10 मार्च से कक्षा 8वी की परीक्षा शुरू हो रही है। । बच्चो को मानसिक तनाव से दूर रहने की टिप्स दिए गए
परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल हो इसलिए कम से कम 8 घंटे की अच्छी नींद लेने की सलाह दी गई। अपनी विषयो के अनुसार ताकत व कमियों को समझकर तैयारी करने की सलाह दी गई। बच्चो को बताया गया की अच्छा पोस्टिक भोजन करे।हर विषय का टाइम टेबल बनाये। अपने सिलेबस को समझते हुए रेगुलर प्रेकटिस करते हुए अपने डाउट क्लीयर करे। मानसिक व शरीरिक रूप से पॉजिटिव रहे। जिन विषयों मे कमजोर लगे उसको थोड़ा ज्यादा समय दे। नकारातमक विचारों को मन पर हेवी न होने दे।
इस दौरान स्कूल मे बेड टच और गुड टच बारे भी जानकारी दी गई। सभी बच्चो को स्कूल व सभ्य समाज निर्माण के आजीवन सभ्य भाषा का प्रयोग करने की सलाह दी गई। इस दौरान स्कुली बच्चो को यह स्पस्ट रूप से संदेश देने की कोशिश की गई की बच्चे हमारे देश का भविष्य है।
पंचकुला ट्रैफिक पुलिस सिर्फ सड़क सुरक्षा ही नही युवा पीढ़ी के लिए अच्छे अभिभावक के तौर पर भी कार्य कर रही है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की टीम की और से मुख्य सिपाही रूप सिंह भी मौजूद रहे