*यूपी बोर्ड 10वीं और इंटरमीडिएट परीक्षा फल में छात्र रहे अव्वल

*हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम रहा शत प्रतिशत* - *स्वामी सत्यानंद इंटर कॉलेज के छात्रों का डंका

*यूपी बोर्ड 10वीं और इंटरमीडिएट परीक्षा फल में छात्र रहे अव्वल

 *स्वामी सत्यानंद इंटर कॉलेज के छात्रों का डंका*

यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का वार्षिक परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर दिए। यूपी बोर्ड हाई स्कूल में 86% अंक लाने वाले प्रिंस ने नाम रोशन कर दिया। प्रिंस के पिता साधारण किसान है। प्रिंस के पिता ने बताया कि बेटे ने पढ़ाई के लिए न तो कोई कोचिंग ली, ना कोई ट्यूशन लिया। प्रिंस कुमार ने बताया कि घर की स्थिति ऐसी नहीं है जो महंगे कोचिंग अफोर्ड कर लेता। सेल्फ स्टडी के सहारे ही इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। 84.6 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही वंशिका ने बताया कि उसके पिता एक छोटी सी दुकान चलाते हैं। छोटी सी दुकान के सहारे ही उनका परिवार चलता है। उन्होंने भी सेल्फ स्टडी के सहारे ही यह मुकाम हांसिल किया। 

86% अंक लाने वाला इंटरमीडिएट का छात्र प्रिंस, इसके पिता साधारण किसान हैं

*हाई स्कूल के छात्र फैसल ने किया नाम रोशन*

88.1 प्रतिशत अंक लाकर फैसल ने नाम रोशन कर दिया। नगर के स्वामी सत्यानंद इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र ने बताया कि उसके पिता फलों की रेहड़ी लगाते हैं। पिता को शुरू से ही मेहनत करता देखा था। उन्होंने सेल्फ स्टडी के साथ-साथ स्कूल के शिक्षकों से एक्स्ट्रा क्लास लेकर यह मुकाम हासिल किया। फैसल ने बताया कि वह तीन बहन भाई हैं। अपने छोटे भाई व बहन को वह खुद ही घर पर पढ़ाते हैं। फैसल ने बताया कि उनके पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते वह ट्यूशन नहीं ले सके। 

84% लाने वाली वंशिका इंटरमीडिएट की छात्रा

*आईएएस बनना है सपना*

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर रहे छात्रों ने बताया कि उनका सपना आईएएस बनना है। हाई स्कूल परीक्षा में उत्तीर्ण हुए फैसल व इंटरमीडिएट के टॉपर प्रिंस ने बताया कि उनका लक्ष्य आईएएस अफसर बन देश की सेवा करना है।

82% लाने वाली छात्रा जाह्नवी

*छात्रों की कामयाबी के बाद परिजनों के साथ शिक्षकों में खुशी की लहर*

स्वामी सत्यानंद इंटर कॉलेज के प्रबंधक विकास कुमार गुप्ता ने बताया कि छात्रों की इस कामयाबी से बेहद खुशी है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि टॉपर रहे छात्रों को स्कूल में सम्मानित किया जाएगा। 

सुभाष त्यागी ,मनीष कुमार, नितिन कुमार ,वेद प्रकाश, सुनीता आदि शिक्षकों ने छात्रों के इस परिणाम पर बेहद खुशी जताई है।

UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं के नतीजे आ गए; यंहा से देखे परिणाम - https://www.aajkamudda.com/UP-Board-Result-2024:-10th-and-12th-results-are-out-View-results-from-here