अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था द्वारा रामलीला स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
01/10/2022 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार सभी पुलिस अधिकारीगण द्वारा पुलिस बल के साथ पैदल मार्च करते हुए अपने अपने क्षेत्रों में रामलीला स्थल व भीड़भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया गया।

आज का मुद्दा न्यूज़ ) नोएडा
01/10/2022 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार सभी पुलिस अधिकारीगण द्वारा पुलिस बल के साथ पैदल मार्च करते हुए अपने अपने क्षेत्रों में रामलीला स्थल व भीड़भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया गया।
पैदल मार्च के दौरान पुलिस अधिकारीगण द्वारा आसपास के रामलीला स्थल/मेलों/भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों, महिला सुरक्षा इकाई व पीआरवी कर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने,
लोगों की सहायता करने व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। सुरक्षा व्यवस्था में नियुक्त पुलिसकर्मियों को लगातार भ्रमणशील रहने व किसी भी संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्ति की तुरंत तलाशी लेने के लिए कहा गया।
पैदल मार्च के दौरान पुलिस अधिकारीगण द्वारा नागरिकों से संवाद भी किया गया व उनको व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने के लिए बताया गया।
*अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि द्वारा थाना सेक्टर-24 व सेक्टर-12/22 रामलीला स्थल का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उनके द्वारा थाना सेक्टर-24 के हवालात, मालखाना,
कंप्यूटर कार्यालय, महिला सुरक्षा डेस्क व साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से उनके कार्य की जानकारी ली गई। सभी पुलिसकर्मियों को थाने पर आने वाले नागरिकों की सहायता करने
, रिकॉर्ड रजिस्टर दुरुस्त रखने व नागरिकों के साथ मृद व्यवहार करने के संबध में निर्देशित किया गया। अपर पुलिस आयुक्त द्वारा अपने नवीन आगमन के पश्चात आज कमिश्नरेट के नोएडा जोन में भ्रमण किया गया। उनके द्वारा नवरात्र के त्योहार के दृष्टिगत सेक्टर-12/22 स्थित रामलीला स्थल का निरीक्षण किया
गया एवं भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया तथा वहां मौजूद पुलिस अधिकारीगण से व्यवस्थाओं के संबंध में ब्रीफ लेते हुए उन्हें आवश्यक
दिशा-निर्देश दिए गए। महिला सुरक्षा इकाई को लगातार भ्रमणशील रहने, सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखने व ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के संबंध में निर्देश दिए गए।*l