आकाशीय बिजली गिरने से किसान की हुई मौत:परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
अनूपशहर:अनूपशहर मे तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. यह खेतों में खाद डालने के लिए लिए गए किसान पर आकाशीय बिजली गिर गई. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अनूपशहर:अनूपशहर मे तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. यह खेतों में खाद डालने के लिए लिए गए किसान पर आकाशीय बिजली गिर गई. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव सुनाना निवासी किसान कालीचरण पुत्र इंद्रजीत उम्र करीब 45 वर्ष आज दोपहर खेत पर खाद डालने के लिए गए हुए थे
इसी दौरान तेज बारिश पड़ने लगी एवं आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में आकर किसान कालीचरण की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कालीचरण जब खेत में खाद डाल रहे थे उसे दौरान वहां कोई नहीं था. काफी देर बाद खेत पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हे बेहोस अवस्था में देखा.जिसकी सूचना उन्होंने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार अनूपशहर अखिलेश यादव व लेखपाल मौके पर पहुंचे. जिन्होंने सारे घटनाक्रम की जानकारी परिजनों व ग्रामीणों से ली। खबर लिखे जाने तक शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं गया था।
क्या बोले अधिकारी
इस संबंध में एसडीम अनूपशहर नवीन कुमार ने बताया कि बिजली गिरने से किसान की मौत का मामला संज्ञान में आया है. परिजनों को दैवीय आपदा के तहत आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।