एनआरआई की बेटी के जलने के मामले में केस दर्ज
नोएडा, 02 नवंबर सेक्टर-74 स्थित ग्रैंड अजनारा सोसाइटी में एनआरआई की बेटी के दीपावली पर संदिग्ध परिस्थितियों में जलने के मामले में परिजनों ने सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज कराया है।
नोएडा, 02 नवंबर सेक्टर-74 स्थित ग्रैंड अजनारा सोसाइटी में एनआरआई की बेटी के
दीपावली पर संदिग्ध परिस्थितियों में जलने के मामले में परिजनों ने सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज
कराया है। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाली डॉक्टर और उनके भाई शक जाहिर किया है। वहीं,
परिजन बच्ची को इलाज के लिए अमेरिका ले गए हैं। वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सेक्टर-74 स्थित ग्रैंड अजनारा सोसाइटी में रहने वाली नीली नाथ ने पुलिस को शिकायत दी है।
उन्होंने बताया कि उनकी आठ वर्षीय भतीजी अनिका दीपावली के दिन पड़ोस में रहने वाले डॉक्टर के
घर के बाहर खेल रही थी। यहां पर वह संदिग्ध अवस्था में जल गई। उसे अत्यंत गंभीर हालत में
निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां पर उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के
सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर भी बच्ची की हालत में सुधार नहीं आया। वह
करीब 90 प्रतिशत जल चुकी थी। बच्ची के पिता आनंद एनआरआई हैं। वह निजी कंपनी में
इंजीनियर हैं। बच्ची की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसके पिता उसे सोमवार को एयर एंबुलेंस से
इलाज के लिए अमेरिका ले गए। वहां पर भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। एडीसीपी ने बताया
कि बच्ची की बुआ की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने पड़ोस
में ही रहने वाले डॉक्टर और उसके भाई पर बच्ची को अपने साथ ले जाने का शक जाहिर किया है।
डॉक्टर सेक्टर-62 स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत है।