एस.डी.एम. व सी.ओ. ने व्यापारियों व ई रिक्शा चालको की ली बैठक
नजीबाबाद : थाना प्रांगण में आयोजित बैठक में एसडीएम सीओ ने व्यापारियों को दुकानो पर सीसीटीवी केमरे लगवान, सड़क पर अतिक्रमण ना करने ई रिक्शा चालको को दिये गये
नजीबाबाद : थाना प्रांगण में आयोजित बैठक में एसडीएम सीओ ने व्यापारियों को दुकानो पर सीसीटीवी केमरे लगवान
, सड़क पर अतिक्रमण ना करने ई रिक्शा चालको को दिये गये
मानको के मुताबिक ई रिक्शाओं का संचालन करने की हिदायत दी। गुरुवार को एसडीएम
सीओ ने थाने में व्यापारियों ई रिक्शा चालको एंव गणमान्य
लोगो की बैठक ली। सीओ गजेन्द्र सिंह पाल ने कहा कि नगर में अतिक्रमण की समस्या लगातार बढ़ रही है
जिससे लोगो को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होने बढ़ती ई रिक्शाओ की संख्या व बेतरतीब संचालन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कई बार हिदायत के बाद भी ई रिक्शा चालक वन वे संचालन पर
ध्यान नहीं दे रहें है। उन्होने सुरक्षा की दृष्टि से व्यापारियों से दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने दुकानों के बाहर अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी। बैठक में
कुछ लोगो ने जन हित को ध्यान में रखते बाजार में सुलभ शौचालय बनवाए जाने की मांग की।
बैठक में अपराध निरीक्षक अर्जुन सिंह, तसनीम सिददीकी, आयशा सिद्दीकी, विजय वर्मा,
आफताब अहमद, सरफराज अंसारी, मौ० अख्तर आदि मौजूद रहे।