एसिड अटैक सर्वाइवर्स को पढ़ाएगा चैलेंजर्स ग्रुप।
नोएडा। शहर में पिछले पांच वर्षों से जरूरतमंदों को पढ़ाने वाली संस्था चैलेंजर्स ग्रुप अब एसिड अटैक सर्वाइवर्स को भी पढ़ाएगी। सोमवार को संस्था के संस्थापक प्रिंस शर्मा ने छांव फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक दीक्षित से सेक्टर 21 स्थित नोएडा स्टेडियम में मुलाकात की।
नोएडा। शहर में पिछले पांच वर्षों से जरूरतमंदों को पढ़ाने वाली संस्था चैलेंजर्स ग्रुप अब एसिड अटैक सर्वाइवर्स को भी पढ़ाएगी।
सोमवार को संस्था के संस्थापक प्रिंस शर्मा ने छांव फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक दीक्षित से सेक्टर 21 स्थित नोएडा स्टेडियम में मुलाकात की। इस दौरान कई सारे विषयों पर चर्चा हुई।
साथ ही चैलेंजर्स ग्रुप ने छांव फाउंडेशन से जुड़ी एसिड अटैक सर्वाइवर्स के कौशल विकास की बात रखी।
इस बात पर सहमति बनने के बाद तय हुआ कि फाउंडेशन में जो भी पढ़ने इच्छुक है
उन एसिड अटैक सर्वाइवर्स को चैलेंजर्स ग्रुप पढ़ाएगा।
इसके लिए कई स्पेशलिस्ट शिक्षकों की भर्ती भी की जाएगी।
इसकी शुरुआत एक एसिड अटैक सर्वाइवर के दाखिले से होगी।
वहीं छांव फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा कि चैलेंजर्स ग्रुप के इस सराहनीय कदम के लिए उनके आभारी रहेंगे। भविष्य में दोनों संस्थाएं मिलकर कई चीजों पर साथ काम करेंगी। इस मौके पर शैलेंद्र चौहान, पीहू, एसिड अटैक सर्वाइवर रूपा, नैना आदि मौजूद रहे