खनन माफिया पर यमुना सीईओ का बड़ा एक्शन

खनन माफिया पर यमुना सीईओ का बड़ा एक्शन

@yamuna pradhikaran 

 ग्रेटर नोएडा में यमुना प्राधिकरण की जमीन पर खनन  माफिया ने बड़े-बड़े गहरे गड्ढे कर रातों-रात प्राधिकरण को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया है।

प्राधिकरण के सीईओ  अरुणवीर सिंह ने यमुना प्राधिकरण की जमीन पर हो रहे मिट्टी खनन में संबंधित विभाग के अधिकारियों को एफआईआर दर्ज करने के  आदेश दिए हैं।

मामले में  प्राधिकरण के कर्मचारियों की भी संलिप्तता की संभावना जताई जा रही है ।

यमुना प्राधिकरण के औद्योगिक सेक्टर में भूमाफियाओं ने गहरे गहरे बड़े गड्ढे कर मिट्टी का खनन कर लिया था ,
बाइट– अरुणवीर सिंह (सीईओ यमुना प्राधिकरण)