खूंखार गुलदार को नरभक्षी किया घोषित

नगीना : इंसानों के खून का प्यासा बन चुके खूंखार गुलदार को लेकर क्षेत्र में व्याप्त जनाक्रोश तथा भारतीय किसान यूनियन टिकैत के दबाव में आखिरकार शासन ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दिया है

खूंखार गुलदार को नरभक्षी किया घोषित

आज का मुद्दा बिजनौर ज़िला प्रभारी सैय्यद असद सुल्तान

नगीना : इंसानों के खून का प्यासा बन चुके खूंखार गुलदार को लेकर क्षेत्र में व्याप्त जनाक्रोश तथा भारतीय किसान यूनियन टिकैत

के दबाव में आखिरकार शासन ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दिया है।प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव ने खूंखार गुलदार को कुछ शर्तों के साथ निष्क्रिय(मारने) के आदेश दिए हैं।


        प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव लखनऊ सुधीर कुमार शर्मा ने वन संरक्षक मुरादाबाद को दिए गए आदेश में कहा है कि नगीना वन रेंज में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं के दृष्टिगत नरभक्षी तेंदुए को विशेष टीम से चिन्हित करते हुए नष्ट करने की

मांग के क्रम में आस्मिकता के दृष्टिगत नरभक्षी तेंदुए को चिन्हित कर उसे निष्क्रिय(मारने)की अनुमति इस प्रतिबंध के साथ दी जाती है कि निष्क्रिय करने से पूर्व नरभक्षी तेंदुए का चिन्हीकरण निर्विवाद रूप से करा लिया जाए तथा इस प्रक्रिया में निष्क्रिय करने की

कार्रवाई के एसओपी का पूर्ण पालन किया जाए।

नरभक्षी तेंदुए के चिन्हीकरण में सहयोग करने के लिए डब्लू टी आई की टीम मौके पर पहुंच रही है और राज्य मुख्यालय से अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक बी प्रभाकर तथा मुख्य वन संरक्षक संजय कुमार को भी घटना स्थल पर भेजा जा रहा है।


          उधर भारतीय किसान यूनियन टिकैत का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल ने अध्यक्ष बाबूराम तोमर तथा जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से उनके कार्यालय में पहुंच कर मिले।भाकियू नेताओं ने जिलाधिकारी से कहा कि

खूंखार गुलदार को तत्काल नरभक्षी घोषित कर निष्क्रिय(मार दिया जाए)कर दिया जाए तथा गुलदार प्रभावित गांवों में ट्रेस केमरे व पिंजरे लगाए जाए और वन विभाग को अलर्ट मोड पर रखा जाए ताकि फिर कोई ऐसी घटना न घटे।पूरे जिले में सक्रिय गुलदारों को

पकड़ने व सुदूर वन्य क्षेत्रों में छुड़वाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जाए अन्यथा भारतीय किसान यूनियन टिकैत व्यापक

स्तर पर बड़ा जनांदोलन खड़ा करने पर मजबूर हो जाएगी।डीएम उमेश मिश्रा ने किसानों को समुचित व प्रभावी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।


        उधर वन विभाग की टीम ने ग्राम तेलीपुरा में पहुंचकर खूंखार गुलदार को पकड़ने के लिए पांच ट्रेस केमरे तथा तीन पिंजरे लगा कर खानापूर्ति कर दी।टीम में वन विभाग के एसडीओ नगीना ज्ञान सिंह, एसडीओ नजीबाबाद अंशुमन मित्तल,प्रदीप शर्मा, एस

के राजौरा शामिल रहे।जिस समय वन विभाग की टीम पिंजरे व केमरे लगा रही थी,उसी समय खूंखार गुलदार ने गांव के पूरब में

खेत के पास बंधी एक गाय पर हमला कर दिया।ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की तरफ भाग गया।