चाइनीज़ माझा बरामद करने के लिए पतंग की दुकानों पर पुलिस का छापा
नजीबाबाद : पतंग विक्रेताओं के चाइनीस माझा बरामद करने के लिए पुलिस विभाग के की छापामारी कई दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर भाग गए आज श्रीमान क्षेत्राधिकारी श्री गजेंद्र पाल और नजीबाबाद थाना अध्यक्ष श्री राधेश्याम के आदेश आदेश अनुसार कई दुकानों पर छापेमारी की गई
नजीबाबाद : पतंग विक्रेताओं के चाइनीस माझा बरामद करने के लिए पुलिस विभाग के की छापामारी कई दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर भाग गए
आज श्रीमान क्षेत्राधिकारी श्री गजेंद्र पाल और नजीबाबाद थाना अध्यक्ष श्री राधेश्याम के आदेश आदेश अनुसार कई दुकानों पर छापेमारी की गई जिसमें किसी भी दुकान पर चाइनीज मांझा नहीं मिला परंतु छापेमारी के डर से कई दुकानदार अपनी दुकाने बंद
करके भाग गए पुलिस ने बताया है की हमारी छापेमारी लगातार जारी रहेगी अगर कोई दुकानदार के यहां चाइनीज मांझा पकड़ा जाता है
तो उसकी सजा जेल होगी क्योंकि चाइनीज मांझी से कई आदमी दुर्घटनाग्रस्त हो सके हैं और पशु-पक्षी भी इस मांझी से घायल हो चुके हैं
अतः हमें इस मांजे पर रोक लगानी पड़ेगी और पतंग विक्रेताओं को चाइनीज मांझा ना बेचने की चेतावनी भी दी गई है।