चार मई को जलापूर्ति बाधित रहेगी

नई दिल्ली, । ग्रेटर कैलाश-1 में 1200 एमएम की पानी की लाइन मरम्मत कार्य के चलते चार मई को सुबह 8 से 12 घंटे तक बंद रहेगी,

चार मई को जलापूर्ति बाधित रहेगी

नई दिल्ली, 02 मई  ग्रेटर कैलाश-1 में 1200 एमएम की पानी की लाइन मरम्मत कार्य के चलते चार
मई को सुबह 8 से 12 घंटे तक बंद रहेगी,

जिससे एशियाड विलेज, शाहपुर जट, श्रीफोर्ट, आनंद लोक, गुलमोहर
पार्क

, नीति बाग और उसके आसपास इलाके में पानी बाधित रहेगा। लोगों से आग्रह है कि पानी बर्बाद नहीं करें।
जरूरत के मुताबिक पानी भरकर रखें।

आपात स्थिति और जरूरत पड़ने पर टैंकर के लिए 1916 और 23527679
पर संपर्क कर सकते हैं।