सजदे में झुके हजारों सर मांगी अमन चैन की दुआं ईमाम ने कराई ईद की नवाज अदा पुलिस प्रशासन मुस्तेद आया नजर

सजदे में झुके हजारों सर मांगी अमन चैन की दुआं ईमाम ने कराई ईद की नवाज अदा पुलिस प्रशासन मुस्तेद आया नजर

सजदे में झुके हजारों सर मांगी अमन चैन की दुआं ईमाम ने कराई ईद की नवाज अदा पुलिस प्रशासन मुस्तेद आया नजर

*रीशू कुमार आज का मुद्दा*

शिकारपुर : सजदे में झुके हजारों सर यूं तो पूरे देश में ईद को सोहार्द के साथ मनाया गया शासन प्रशासन सतर्क रहा भारी पुलिस बल की निगरानी में नगर में ईद की नवाज अदा कराई गई

नगर में पुलिस के निगरानी में ईद की नवाज अदा की शिकारपुर एसडीएम, क्षेत्राधिकारी अन्विता उपाध्याय, ने बताया शान्ति पूर्ण तरीके से शिकारपुर नगर में त्यौहार को मनाया गया

वहीं नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, ने बताया क्षेत्र के दर्जनों ईदगाह पर पुलिस के निगरानी में ईद की नमाज अदा कराई गई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने बताया कि नगर में पुलिस की निगरानी में ईद की नवाज शान्ति पूर्ण तरीके से अदा की गई

लोगों में त्यौहार के प्रति प्रेमभाव देखने को मिला ईदगाह पर हजारों लोगों ने सजदे में झुकाए सर मांगी अमन चैन की दुआ सभी देशवासियों के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी

इस मौके पर शिकारपुर एसडीएम अरविन्द कुमार, क्षेत्राधिकारी अन्विता उपाध्याय, नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज रविन्द्र कुमार, सुधीर कुमार, बलराज सिंह, गुलाब चौधरी, नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन, नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, व दर्जनों पुलिस बल के जवान मौके पर मुस्तैद रहे ।