जनपद में मा0 जनप्रतिनिधियों ने किया टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ, 7.60 लाख पशुओं को लगेगा निःशुल्क टीका
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कंसल ने बताया कि अभियान अन्तर्गत 4 सें 5 माह के बच्चे तथा 8 माह सें अधिक गर्भित पशुओं को छोडते हुए टीकाकरण अभियान पूर्ण किया जायेगा। टीकाकरण से पूर्व सभी पशुआंे की यू0आई0डी0 टैग द्वारा टैगिग की जायेगी जिसका एक यूनिक नम्बर होगा।
पशुपालक टीकाकरण के साथ पशुओ की ईयर टंैगिग भी अवश्य करायें- मुख्य पशु चिकित्साधिकारी
मेरठ (सू0वि0)
मा0 प्रधानमं़त्री जी की घोषणा के अनुपालन में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद मेरठ में खुरपका-मुहपका टीकाकरण के द्वितीय चरण का जनपद स्तर पर शुभारंभ आज 08 नवम्बर 2021 को मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत द्वारा पंचायत भवन कचहरी मेरठ, एव ंजनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों पर मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा विभागीय सचल वाहन को हरी झण्डी दिखाते हुए टीकाकरण टीम की रवानगी कर किया गया। जनपद के सभी 7.60 लाख गोवंशीय-महिषवंशीय पशुओं को खुरपका-मुंहपका रोग का निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कंसल ने बताया कि अभियान अन्तर्गत 4 सें 5 माह के बच्चे तथा 8 माह सें अधिक गर्भित पशुओं को छोडते हुए टीकाकरण अभियान पूर्ण किया जायेगा। टीकाकरण से पूर्व सभी पशुआंे की यू0आई0डी0 टैग द्वारा टैगिग की जायेगी जिसका एक यूनिक नम्बर होगा। उक्त टैग नम्बर आधार कार्ड की भाति होगा जिसका भविष्य में पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं में उपयोग किया जा सकेगा। टीकाकरण अभियान जनपद के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/पशु चिकित्साधिकारी के नेतृत्व मंे पशुधन प्रसार अधिकारी के पर्यवेक्षण में ग्राम स्तर पर चयनित वैक्सीनेटरों द्वारा पूर्ण कराया जायेगा।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कंसल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा क्षेत्र हस्तिनापुर हेतु मा0 राज्यमंत्री, जल शक्ति एवं बाढ नियत्रंण उ0प्र0 सरकार श्री दिनेश खटीक जी द्वारा ग्राम बना स्थित पंचायत भवन से झण्डी दिखाकर टीम की रवानगी की गयी। विधानसभा क्षेत्र सिवालखास हेतु मा0 विधायक सिवालखास श्री जितेन्द्र सतवई जी ने ग्राम सतवई एवं विधानसभा क्षेत्र किठौर हेतु मा0 विधायक किठौर श्री सत्यवीर त्यागी जी ने अपने निवास से झण्डी दिखाकर टीम की रवानगी की गयी। विधानसभा क्षेत्र सरधना हेतु मा0 विधायक श्री संगीत सोम जी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर टीम की रवानगी की गयी।
उन्होने समस्त पशुपालको से अनुरोध किया कि आप सभी अपने गोवंशीय व महिषवंशीय को खुरपका-मुहपका बीमारी सें बचाव हेतु टीकाकरण के साथ-साथ ईयर टंैगिग अवश्य करायें।