प्रगति मैदान में 26 से शुरू होगा आहार मेला

नई दिल्ली, । प्रगति मैदान में 26 अप्रैल से आयोजित होने जा रहे आहार मेला देखने के लिए व्यापारी वर्ग के लोग ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

प्रगति मैदान में 26 से शुरू होगा आहार मेला

नई दिल्ली, । प्रगति मैदान में 26 अप्रैल से आयोजित होने जा रहे आहार मेला देखने के लिए
व्यापारी वर्ग के लोग ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ)
की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।


प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (ट्रेड फेयर) के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा मेला है। इसमें देश दुनिया की
कंपनियां हिस्सा लेती हैं। बी2बी (व्यापारी-व्यापारी) श्रेणी के मेले में सिर्फ व्यापारी ही हिस्सा लेते हैं।

इसमें फूड एंड
बेवरेज के साथ हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां एवं संस्थाएं खाद्य उत्पादों के साथ अन्य सेवाओं
को भी रखती हैं। 30 अप्रैल तक चलने वाले मेले में इस बार करीब 15 अन्य देशों की स्टॉल भी लगेंगे।


आईटीपीओ की ओर से मेले में हिस्सा लेने वाले आगंतुकों के लिए अलग से वेबसाइट पर लिंक दिया गया है, जिस
पर जाकर उन्हें अपनी कंपनी और अपना पूरा विवरण देना होगा।

उसके बाद उन्हें ऑनलाइन प्रवेश पास जारी कर
दिया जाएगा, जिसे दिखाकर मेले में प्रवेश दिया जाएगा।

उधर, मेले के आयोजन को लेकर आईटीपीओ की ओर से
पूरी तैयारी कर ली गई है।
प्रमुख बातें :

-आईटीपीओ से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि मेले के दौरान आने वाले आगंतुकों को सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन
के पास स्थित गेट से प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही भैरो मार्ग स्थित गेट नंबर चार से भी प्रवेश दिया जाएगा।


-मेले का आयोजन नए ऑडिटोरियम में किया जाएगा। इसके लिए ऑडिटोरियम के प्रथम और द्वितीय चल के हॉल
निर्धारित किए गए हैं।


-30 अप्रैल तक चलने वाले मेले में खाद्य उत्पाद, मसाले और कृषि उत्पाद, डेरी उत्पाद, वाइन, बेकरी और समुद्री
उत्पाद समेत अन्य खाद्य उत्पादों की स्टॉल लगेंगे।


-इन स्टॉल में देसी और विदेशी ब्रांड अपने उत्पादों को प्रस्तुत करेंगे और फिर उनकी बिक्री के लिए व्यापारियों के
साथ समझौते भी करेंगे।