अनूपशहर के सन रेज़ स्कूल स्कूल में मनाया गया ब्लू डे

अनूपशहर: नगर के सन रेज़ स्कूल में आज 8 जुलाई को ब्लू डे का आयोजन किया गया।जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को नीले रंग से अवगत कराना तथा समझ को बढ़ाना था।

अनूपशहर के सन रेज़ स्कूल स्कूल में मनाया गया ब्लू डे

आज का मुद्दा)


अनूपशहर: नगर के सन रेज़ स्कूल में आज 8 जुलाई को ब्लू डे का आयोजन किया गया।जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को नीले रंग से अवगत कराना तथा समझ को बढ़ाना था।


सभी बच्चे तथा अध्यापिकाएं नीले रंग के कपड़ों में आएं तथा बच्चों को नई नई तरह की गतिविधियां कराई गई जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के बाद बच्चों ने पूल पार्टी का आनंद लिया।


ब्लू डे पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका कामिनी अग्रवाल ने सभी बच्चों को ब्लू डे के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्ले से प्रथम तक की अध्यापिका मोनिका,पूजा, कृष्णा, प्रिया, संजो तथा आँचल आदि का सहयोग रहा।

कार्यक्रम का समापन प्रबंधक पुनीत जैन जी के द्वारा बच्चों को आर्शीवचन देकर किया गया।