जिला कारागार में निरुद्ध किशोर बंदियों के लिये विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
जिला कारागार में निरुद्ध किशोर बंदियों के लिये विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
*डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से।*
*आज जिला कारागार में निरुद्ध किशोर बंदियों के लिये विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।*
माननीय उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में कारागारों में निरुद्ध किशोर बंदियों के लिये अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान में ऐसे व्यक्तियो को चिन्हित करना है जो अपराध होने के समय सभावित रुप से नाबालिक थे तथा वह किशोर होने का दावे के लिये सहायक दस्तावेज दाखिल करने हेतु विधिक सहायता पाना चाहते है।
उक्त अभियान के अन्तर्गत आज श्रीमती ऋचा उपाध्याय, अपर जिला जज/सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध किशोर बंदियों के लिये विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में निरुद्ध बंदियों को माननीय उच्चतम न्यायालय एवं माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित अभियान के बारे में बताया गया तथा शिविर में उन किशोरों को चिन्हित किया गया जो अपराध के समय नाबालिक होने का दावा करते तथा विधिक सहायता पाना चाहते है। शिविर में उनको उनके मुकदमों से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
शिविर में श्रीमती ऋचा उपाध्याय, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर, श्री अरुण प्रताप सिंह, अधीक्षक, जिला कारागार, के साथ एल0ए0डी0सी0एस0 के अधिवक्तागण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर के पैनल अधिवक्तागण एवं पराविधिक स्वंय सेवकगण उपस्थित हुये।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।