थाना रबूपुरा पुलिस और बदमाश के बीच पुलिस मुठभेड़
पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उक्त व्यक्ति रुस्तमपुर कट के पास सड़क के बीच खड़ी झाड़ियों के टकरा कर गिर गया एवं दोबारा पुलिस टीम पर फायरिंग करने का प्रयास करने ललगा
थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा मिर्जापुर कट के पास चेकिंग की जा रही थी तभी मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया जिसपर उक्त व्यक्ति द्वारा बाइक को रोकने के बजाय पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भगाने का प्रयास किया गया।
पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उक्त व्यक्ति रुस्तमपुर कट के पास सड़क के बीच खड़ी झाड़ियों के टकरा कर गिर गया एवं दोबारा पुलिस टीम पर फायरिंग करने का प्रयास करने ललगा।
पुलिस टीम द्वारा तत्परता से अभियुक्त को फायरिंग का मौका दिए बिना आत्मरक्षार्थ हेतु चलाई गयी गोली पैर में लगने के कारण उक्त बदमाश आमिर उर्फ अमन निवासी चिल्ला, मयूर विहार, दिल्ली को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस, 01 चोरी की मोटरसाइकिल व 02 मोबाइल बरामद हुए है।
उक्त बदमाश पूर्व में भी लूट व गैंगस्टर एक्ट में जेल जा चुका है। बदमाश के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।