ज्यादातर इलाकों में बिजली कटौती से परेशानी
गाजियाबाद, 22 सितंबर । पिछले दो दिन से हो रही बारिश के कारण शहर के ज्यादातर इलाकों में बिजली कटौती ने लोगों को रुला दिया।
गाजियाबाद, 22 सितंबर ()। पिछले दो दिन से हो रही बारिश के कारण शहर के ज्यादातर
इलाकों में बिजली कटौती ने लोगों को रुला दिया। बिजली कटौती से शहर के लाखों लोगों को
परेशानी झेलनी पड़ी। कहीं फाल्ट होने के कारण तो कई इलाकों में अघोषित कटौती करनी पड़ी।
जिले में खराब मौसम के कारण बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए विद्युत निगम अलग-अलग
स्तर पर व्यवस्था करने के दाबे करता है। हर साल करोड़ों रुपये का बजट भी खर्च किया जाता है।
बावजूद इसके दो दिन से हो रही बारिश से गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों में लाइन में फाल्ट
हो गया, जिससे गोविंदपुरम, नवयुग मार्केट, लोहियानगर, प्रताप विहार, सैन विहार, चिरंजीव विहार,
राजनगर एक्सटेंशन, क्रॉसिंग रिपब्लिक, सिद्धार्थ विहार, हरसांब समेत शहर के ज्यादातर इलाकों में
बिजली कटौती हुई। विजयनगर में लाइन में फाल्ट होने से करीब पांच घंटे तक विद्युत आपूर्ति
बाधित रही। इससे यहां के स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, लोहिया
नगर में भी बारिश के कारण दोपहर करीब एक बजे लाइन में फाल्ट होने से बिजली कटी। देर शाम
तक विद्युत आपूर्ति सुचारू हुई। सैन विहार में ट्रांसफार्मर फूंकने से विद्युत आपूर्ति दिनभर बाधित
रही।
कई इलाकों में विद्युत निगम ने काटी बिजली
बारिश के कारण विद्युत निगम ने कई इलाकों की बिजली काटी। विद्युत निगम के मुख्य अभियंता
मुकेश कुमार ने बताया कि बारिश में फाल्ट होने की संभावना बढ़ जाती है। लोगों की सुरक्षा के
लिहाज से कई इलाकों की बिजली काटी गई थी।
बारिश से इंसुलेटर में हो जाता है फाल्ट
विद्युत निगम के अधिकारियों ने बताया कि बारिश के चलते इंसुलेटर में खराबी आ जाती है, जिससे
बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। बारिश से इंसुलेटर में होने वाले फाल्ट के चलते घंटों के लिए लाइन में
ब्रेकडाउन रहता है। दो से तीन घंटे ठीक करने में लग जाते हैं।
बारिश के कारण कई इलाकों में फाल्ट होने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। हलांकि टीम ने
फाल्ट ठीक कर तुरंत बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी।
जिन क्षेत्रों से फाल्ट की शिकायत मिली थी उसे
ठीक करा दिया गया।
-मुकेश कुमार, मुख्य अभियंता, विद्युत निगम।