दिल्ली में 400 से ज्यादा खुल चुकी शराब की दुकानें
नई दिल्ली, 11 सितंबर राजधानी में पुरानी आबकारी नीति को लागू हुए अभी 11 दिन ही बीते हैं। इसी बीच शराब की दुकानों की संख्या 400 के पार पहुंच गई है।
नई दिल्ली, 11 सितंबर राजधानी में पुरानी आबकारी नीति को लागू हुए अभी 11 दिन
ही बीते हैं। इसी बीच शराब की दुकानों की संख्या 400 के पार पहुंच गई है। आठ सितंबर तक 397
दुकानें खुल चुकी थी। उसके बाद 10 नई दुकानें खुल चुकी हैं। उधर, आबकारी विभाग का दावा है कि
500 दुकानें खोले जाने का लक्ष्य 20 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। अभी तक करीब 550
लाइसेंस जारी किए जा चुके हैं।
दिल्ली में अब सरकार की निगरानी में चार निगम ही शराब की दुकानों को संचालित कर रहे हैं।
जिन क्षेत्रों में शराब की दुकान खोलने में दिक्कत है। उन क्षेत्रों में पास के मेट्रो स्टेशन के
व्यावसायिक क्षेत्र में दुकान को खोल दिया जाए। इससे भी काफी संख्या में दुकानें खोलने में मदद
मिली है। हालांकि अभी तक एयरपोर्ट क्षेत्र में कोई शराब की दुकान नहीं खुल पाई है। बताया जा रहा
है कि यहां पर दुकान खोलने का खर्च काफी ज्यादा है, जिसके चलते सस्ते में दुकान मिलने की
संभावना नहीं है। ऐसे में संबंधित विभाग यह भी आकलन कर रहा है कि दुकान खुलने के बाद
कितना राजस्व प्राप्त होगा। ध्यान रहे कि नई आबकारी नीति के तहत भी एयरपोर्ट क्षेत्र में दुकान
खुलने में पांच महीने का वक्त लग गया था। 17 नवंबर 2021 को नई आबकारी नीति लागू की गई
थी और उसके बाद इसी वर्ष मार्च में जाकर दुकानें खुल पाई थीं। उससे पहले कई वेंडर दुकान खोलने
से पीछे हट गए थे। क्योंकि यह पर दुकान खोलने और चलाने में भारी खर्च होता है।
प्रीमियम श्रेणी की दुकानों पर भी चल रहा काम
राजधानी में प्रीमियम श्रेणी की भी दुकानें खोली जानी है, जिनमें ग्राहक दुकानों के अंदर जाकर
आराम से अपनी पसंद की शराब खरीद सकेंगे। इसमें एयरकंडीशन से लेकर अलग से बिलिंग काउंटर
बना होगा। दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम लिमिटेड, दिल्ली राज्य औद्योगिक और
बुनियादी ढांचा विकास निगम, दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड व दिल्ली उपभोक्ता
सहकारी थोक स्टोर लिमिटेड द्वारा पांच-पांच प्रीमियम श्रेणी की शराब की दुकान खोली जानी है,
जिनकी लाइसेंस प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अक्टूबर के पहले हफ्ते तक चार निगम दो-दो दुकानें
(कुल आठ) खोलेंगे। उसके बाद अगले कुछ महीने में शेष तीन-तीन दुकानें खोलेंगे।