दिल्ली मेट्रो में थम नहीं रहा रील बनाने का सिलसिला
नई दिल्ली, 13 मार्च (दिल्ली मेट्रो के अंदर वीडियो (रील) बनाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक सोशल मीडिया यूजर इन वीडियो को टैग कर मेट्रो के अंदर रील बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रही है।
नई दिल्ली, 13 मार्च ( दिल्ली मेट्रो के अंदर वीडियो (रील) बनाने का सिलसिला थम नहीं
रहा है। एक सोशल मीडिया यूजर इन वीडियो को टैग कर मेट्रो के अंदर रील बनाने वाले लोगों पर
कार्रवाई की मांग कर रही है। उधर, डीएमआरसी की तरफ से कहा गया है कि इस तरह से रील
बनाना कानूनी रूप से गलत है। इसको लगातार मेट्रो रेल और स्टेशन पर अनाउंसमेंट भी किया जाता
है, लेकिन उसके बाद भी लोग नियमों को तोड़ रहे हैं। इसके लिए पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा
गया है।
सोमवार को अभिनव ठाकुर नाम के यूजर ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को टैग
करते हुए डीएमआरसी से कार्रवाई की मांग की। वीडियो में तीन महिलाएं ट्रेन के अंदर डांस करते हुए
नजर आ रही हैं। अभिनव ने महिला के इंस्टाग्राम आईडी का लिंक भी अपलोड किया और लिखा कि
यह आपराधिक कृत्य है और इसके लिए कार्रवाई की जानी चाहिए। करीब एक सप्ताह पहले से दूसरा
वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें मेट्रो के अंदर बड़ी संख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं और लड़की
डांस करते हुए वीडियो सूट कर रही है। पीछे से मेट्रो स्टेशन अनाउंसमेंट किए जाने की भी आवाज
आ रही है। डीएमआरसी ने कहा है कि स्टेशन और ट्रेन में कंप्यूटर आधारित सिस्टम नियमित तौर
पर घोषणा करता रहता है। हमारे यहां व्यवस्था है कि अगर किसी को वीडियो बनाना है तो उसके
लिए आवेदन करना होगा। उसके बाद एक निर्धारित शुल्क जमा करने पर निश्चित जगह के लिए
वीडियो बनाने की अनुमति मिलती है। जब बिना अनुमति के वीडियो बनाने का मामला आता है तो
उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कराई जाती है।