बहराइच के मटेरा विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ सभा कार्यक्रम
जागो रे जागो मतदाता सब काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो मटेरा विधानसभा क्षेत्र कई ग्राम पंचायतों पटना घुसियारी, लखेय्या जदीद, जैसे तमाम ग्राम पंचायतों में नुक्कड़ सभा आयोजित किया गया
आज का मुद्दा
जागो रे जागो मतदाता सब काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो मटेरा विधानसभा क्षेत्र कई ग्राम पंचायतों पटना घुसियारी, लखेय्या जदीद, जैसे तमाम ग्राम पंचायतों में नुक्कड़ सभा आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि सांसद अक्ष्यवार लाल गौड़, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि करन वीर सिंह रहे ग्राम पंचायतों में जा कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ आनन्द गोंड को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की ओर बताया
कि जो पिछले कई सालों से कोई सरकार नहीं किया वो हम करके दिखाया हूं बताया कि बिना भेदभाव के 13 मई को अपने अपने बूथ पर जाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करे इस बीच ग्राम पंचायत लखेय्या जदीद में शुकाईराम जूनियर विधालय श्रावस्ती के बच्चों द्वारा क्रय क्रम किया गया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि करन वीर सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय जायसवाल, महेश अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजितंजय भारतीय, लखेय्या जदीद प्रधान राम निवास, प्रधान पटना घुसियारी रमाशंकर सिंह,
राजेश निगम, अभय राज सिंह, जय प्रकाश अग्रहरि, रड विजय सिंह, बिपुल बाबा, कमलेश आर्य, प्रेम वर्मा, अलोक अग्रवाल, अरविंद गुप्ता,मंजू गुप्ता, कृष्ण अग्रहरी, बी डी सी संजय गुप्ता, शिव कुमार, राम विशाल यादव, शुनील कुमार, हेमंत वर्मा, मकरन्दी लाल चौधरी, समेत तमाम लोग उपस्थित रहे