बेमौसम बारिश के पानी में डूब गई लोनी की पुलिस चौकी
गाजियाबाद, गर्मी के मौसम में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में हुई तेज बारिश ने स्मार्ट सिटी बनाने के सभी दावों की पोल खोल दी है।

गाजियाबाद, । गर्मी के मौसम में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में हुई तेज बारिश ने
स्मार्ट सिटी बनाने के सभी दावों की पोल खोल दी है। आज दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद समेत उत्तर
भारत के कई शहरों में तेज बारिश हुई। जिसके चलते कई स्थानों पर जलभराव हो गया और ट्रेफिक
रेंग रेंगकर चलने लगा।
आज दोपहर हुई बारिश से लोनी के हालात बद से बदतर हो गए। यहां की सड़कों पर एक फुट से
ज्यादा पानी भर गया। हाल यह हो गया है कि सरकारी भवनों में भी कई फूट पानी भर गया। लोनी
की पुलिस चौकी तो बारिश के पानी आधी डूब चुकी थी।
बेमौसम हो रही बारिश से जहां एक तरफ किसान परेशान है तो दूसरी तरफ शहरी इलाकों में बारिश
ने सरकार के जल निकासी की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। गाजियाबाद में बारिश से चारों
तरफ पानी ही पानी भरा हुई है। गाजियाबाद में बेमौसम हुई बारिश ने स्मार्ट सिटी को पानी पानी
कर दिया
गाजियाबाद में बेमौसम हुई बारिश से जलभराव की स्थिती बनी हुई है। बारिश ने स्मार्ट सिटी को
पानी पानी कर दिया है। गाजियाबाद सिटी, हाईवे और शहर में जलभराव की समस्या बनी हुई है।
गाजियाबाद के कई इलाके तालाब में तब्दील हो गए हैं। भीषण जलभराव में रेंग-रेंगकर गाड़ियां
निकल रही हैं।