भारतीयों की सुरक्षित निकासी अन्य देशों से प्रधानमंत्री का बेहतर तालमेल दिखाती है: अन्नाद्रमुक

चेन्नई, 13 मार्च अन्नाद्रमुक समन्वयक ओ पनीरसेल्वम ने रविवार को युद्ध प्रभावित यूक्रेन से भारतीय छात्रों के साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश के नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया

भारतीयों की सुरक्षित निकासी अन्य देशों से प्रधानमंत्री का बेहतर तालमेल दिखाती है: अन्नाद्रमुक

चेन्नई, 13 मार्च  अन्नाद्रमुक समन्वयक ओ पनीरसेल्वम ने रविवार को युद्ध प्रभावित यूक्रेन से
भारतीय छात्रों के साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश के नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी को धन्यवाद दिया

और कहा कि इससे अन्य देशों के साथ प्रधानमंत्री की उच्च स्तर की कूटनीति और
तालमेल का पता चलता है।


पन्नीरसेल्वम ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक पत्र में कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि प्रधानमंत्री के
‘‘ओजस्वी नेतृत्व’’ में सरकार ने न केवल सभी भारतीय छात्रों बल्कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के नागरिकों को भी
युद्ध प्रभावित यूक्रेन से निकाला और ‘ऑपरेशन गंगा’ को सफल बनाया।

पन्नीरसेल्वम ने कहा, ‘‘रूस और यूक्रेन दोनों के सहयोग से मानवीय गलियारे के माध्यम से संघर्ष क्षेत्र सूमी में
फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी वास्तव में उल्लेखनीय थी। यह अन्य देशों के साथ प्रधानमंत्री की उच्च
स्तर की कूटनीति और तालमेल को दर्शाता है।’’


अन्नाद्रमुक और तमिलनाडु के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए,

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं भारत
सरकार द्वारा त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देना चाहता हूं जिसने सभी भारतीयों को
यूक्रेन से निकालने में सक्षम बनाया है।’’