मा0 श्रम मंत्री ने आईआईएमटी वि0वि0 में किया वृहद रोजगार मेले का उद्घाटन

प्रत्येक मंडल मुख्यालय में श्रमिको के बच्चो के लिए बनाया जा रहा अटल आवासीय विद्यालय- मा0 श्रम मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य चयनकर्ता कंपनी में हो अभ्यर्थियो की नियुक्ति, अधिकारी करें सुनिश्चित- मा0 श्रम मंत्री

रोजगार मेले में 1557 अभ्यर्थियो को मिला रोजगार, 68 कंपनियो ने किया प्रतिभाग

युवा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढे, आने वाला समय उनका- मा0 श्रम मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य

मा0 श्रम मंत्री ने श्रम विभाग की योजनान्तर्गत श्रमिको की 100 पुत्रियो को वितरित की साइकिल

मा0 श्रम मंत्री ने रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियो को सौंपे नियुक्ति पत्र

बोर्ड ने 01 करोड 22 लाख श्रमिको का पंजीयन कर पहुंचाया योजनाओ का लाभ- मा0 श्रम मंत्री
                                        मेरठ (सू0वि0) 17.11.2021
मा0 श्रम मंत्री उ0प्र0 सरकार श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आईआईएमटी विश्वविद्यालय गंगानगर में आयोजित वृहद रोजगार मेले का उद्घाटन फीता काटकर व नारियल अर्पित कर किया। उन्होने कहा कि आज प्रदेश व देश का युवा अपना स्वयं का उद्यम लगाकर दूसरो को नौकरी देने वाला बन रहा है। उन्होने युवाओ से कहा कि वह सकारात्मक सोच के साथ आगे बढे, आने वाला समय उनका है। मा0 श्रम मंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से 19 चयनित अभ्यर्थियो को नियुक्ति पत्र भी सौंपे तथा श्रम विभाग की संत रविदास शिक्षा सहायता योजनान्तर्गत श्रमिको की 100 पुत्रियो को साइकिल भी वितरित की। रोजगार मेले में 1557 अभ्यर्थियो का चयन हुआ।  
 
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आईटीआई, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन व आईआईएमटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वृहद रोजगार मेला एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मा0 श्रम मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि निजी क्षेत्रो में सेवा करने की अपार संभावनाएं है। उन्होने कहा कि निजी क्षेत्र में भी गुणात्मक ढग से वेतन वृद्धि व पदोन्नति होती है तथा निजी क्षेत्र में भी तरक्की करने व आगे बढने के बेहतर अवसर उपलब्ध है।
 
मा0 श्रम मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज प्रदेश व देश का युवा अपना स्वयं का उद्यम लगाकर दूसरो को नौकरी देने वाला बन रहा है। उन्होने चयनित अभ्यर्थियो को बधाई दी तथा सभी अभ्यर्थियो को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के 4.5 वर्षों में अभी तक 05 लाख लोगो को रोजगार उपलब्ध कराया गया है तथा सरकार के पूर्ण कार्यकाल तक यह आंकडा 06 लाख तक हो जायेगा।
 
मा0 श्रम मंत्री ने कहा कि उ0प्र0 भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का गठन वर्ष 2009 में हुआ। वर्ष 2017 तक मात्र 34 लाख श्रमिको के पंजीयन किये गये जबकि अब तक 01 करोड 22 लाख श्रमिको का पंजीयन किया जा चुका है। उन्होने कहा कि यह सरकार की उपलब्धि है। उन्होने कहा कि बोर्ड के गठन के उपरांत से वर्ष 2017 तक 07 लाख लाभार्थियो को योजनाओ का लाभ दिया गया जबकि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में यह आंकडा 70 लाख तक पहुंच गया है।
 
मा0 श्रम मंत्री ने उपस्थित युवाओ से कहा कि कोई काम छोटा नहीं होता है अपनी सोच से किसी काम को छोटा व बडा बनाया जा सकता है। उन्होने युवाओ से कहा कि वह सकारात्मक सोच के साथ आगे बढे आने वाला समय उनका है। उन्होने कहा कि यह आपका अंतिम लक्ष्य नहीं है यह जीवन का एक चरण है। उन्होने कहा कि पूर्व की सरकारो में श्रमिको के हितार्थ केवल 01 योजना संचालित थी लेकिन अब करीब 17 योजनाओ से श्रमिको व उनके परिवारो को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने विस्तार से श्रमिको के हितार्थ चलायी जा रही योजनाओ की जानकारी भी दी।
 
उन्होने बताया कि गत दिनो 2306 (जोडे) श्रमिको की बेटियो की शादी गाजियाबाद में करायी गयी, 3500 लखनऊ व 2700 मुरादाबाद में करायी गयी तथा आने वाले समय में 4000 हजार श्रमिको की बेटियो की शादी अयोध्या में करायी जायेगी। उन्होने बताया कि 02 दिवसीय मेले में करीब 135 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी तथा करीब 16 हजार युवाओ को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होने बताया कि श्रमिको के बच्चो के लिए प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर एक अटल आवासीय विद्यालय बनाया जा रहा है जिसमें सभी सुविधाएं निःशुल्क होगी तथा प्रत्येक विद्यालय में श्रमिको के 01 हजार बच्चे पढ सकेंगे। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित कि जितने अभ्यर्थी आज चयनित हुये है उनकी तैनाती चयनकर्ता कंपनी में हुयी है अथवा नहीं यह सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आईआईएमटी वि0वि0 योगेश मोहन गुप्ता ने मा0 मंत्री को मोमेन्टो भी भेंट किया।
 
सहायक निदेशक सेवायोजन विभाग शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि 17 नवम्बर को गैर तकनीकी व 18 नवम्बर को तकनीकी क्षेत्र के लिए चयन होगा। उन्होने बताया कि आज के रोजगार मेले मे दिल्ली व एनसीआर की 68 कंपनियो ने प्रतिभाग किया तथा कुल 3543 मेरठ मंडल के अभ्यर्थियो ने प्रतिभाग किया जिसमें से करीब 70 प्रतिशत मेरठ के थे। इनमें से 1557 अभ्यर्थियो का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ। प्रतिभाग करने वाली दिल्ली व एनसीआर की 68 कंपनियों में एल एंड टी, आईसीआईसीआई, पेटीएम, यूरेका फोब्र्स, एसबीआई लाईफ इंश्योरेन्स, आर्गेनिक लाईफ रिसर्च, इच्छापूर्ति व वी-मार्ट आदि कंपनियां है।  
 
इस अवसर पर मा0 विधायक किठौर श्री सत्यवीर त्यागी, पूर्व एमएलसी हरपाल सैनी, कुलाधिपति आईआईएमटी वि0वि0 योगेश मोहन गुप्ता, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, उप श्रमायुक्त राजीव कुमार सिंह, सहायक निदेशक सेवायोजन विभाग शशि भूषण उपाध्याय, सहायक श्रमायुक्त घनश्याम सिंह सहित अन्य अधिकारी व अभ्यर्थी उपस्थित रहे।